BY: PARVEEN NEHRA 3.2K | 0 | 8 months ago
कोलकता मे आए दिन कोई न कोई कांड होता रहता है | अभ जादवपुर यूनीवसिटी मे दंगे बड़काने वाले नारे लिखे हुए है
जादवपुर विश्वविद्यालय में देश-विरोधी नारों की घटनाएँ पहले भी सामने आई हैं। उदाहरण के लिए, फरवरी 2016 में, जेएनयू के छात्रों के समर्थन में आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान 'अफजल बोले आज़ादी' और 'गिलानी बोले आज़ादी' जैसे नारे लगाए गए थे
इसी तरह, मई 2016 में 'बुद्धा इन ट्रैफिक जाम' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों के दो गुटों में झड़प हुई थी, जिसके बाद बीजेपी ने विश्वविद्यालय को 'देश-विरोधी तत्वों का अड्डा' कहा था
मार्च 2025 में, जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। 1 मार्च को, शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु की विश्वविद्यालय यात्रा के दौरान, वामपंथी छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप मंत्री की कार को नुकसान पहुंचा और दो छात्र घायल हो गए।

इसके बाद, छात्रों ने प्रशासन से बातचीत की मांग की और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे 10 मार्च से प्रशासनिक कार्य बंद कर देंगे।
हालांकि, वर्तमान में (11 मार्च 2025) उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार, जादवपुर विश्वविद्यालय में देश-विरोधी नारे लिखे जाने की कोई नई घटना सामने नहीं आई है।