Viral24-Logo
हेलीकॉप्टर हादसे में जख्मी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह नहीं रहे! 8 दिनों तक मौत से लड़ रहे थें...-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 517 | 10 | 2 years ago

हेलीकॉप्टर हादसे में जख्मी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह नहीं रहे! 8 दिनों तक मौत से लड़ रहे थें...

8 दिसंबर को हुआ कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश जिसमें ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ‌आज हमारे बीच नहीं रहे। 8 दिनों तक ये लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहे थे।

8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत और 13 लोग और थे।

Image source - Google search

हेलीकॉप्टर दिल्ली से उड़ा और तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आकर क्रेश हो गया जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत और तेरा जन और थे। इस हादसे के बाद विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 11लोगों की मौत हो गई। लेकिन ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बच गए और ये बुरी तरह से घायल हो चुके थे इसके बाद इनका बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में इनका इलाज चला। यहां 8 दिनों तक ये लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे लेकिन आज इन्होंने यहां अपनी आखरी सांसे ली। इंडियन एयरफोर्स ने यह बेहद दुखद जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।

Image source - Google search

भारतीय एयरफोर्स ने ट्वीट कर लिखा की बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि कैप्टन वरुण सिंह का आज बुधवार के दिन उपचार के दौरान निधन हो गया। एयर फोर्स के ऑफिसर्स ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

कहां के रहने वाले थे कैप्टन वरुण?

कैप्टन वरुण यूपी के देवरिया के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले थे शौर्य चक्र से सम्मानित कैप्टन वरुण अभिनंदन वर्धमान के बैचमेट रहे हैं। अभिनंदन वर्धमान ने ही 27 फरवरी 2019 को भारत की सीमा मे घुस रहे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ था।

वरुण सिंह के पिता भीम आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं

मां भारती के वीर सपूत कैप्टन वरुण सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ था इनके पिता कृष्ण प्रताप सिंह सेना में कर्नल के पद से रिटायर रह चुके थे। वरुण के छोटे भाई तनुज सिंह मुंबई में नेवी के पद पर है। वरुण सिंह की पत्नी गीतांजलि देवी इनकी बेटी आराध्या और बेटा रिदरमन है।

पीएम मोदी ने भी संवेदना व्यक्त की

पीएम मोदी जी ने भी कैप्टन वरुण सिंह की मौत पर शौक संवेदना व्यक्त की है मोदी जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा है कि उनके निधन की खबर से में आहत हूं। देश के प्रति उनकी समर्पण भावना को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सारा राष्ट्र सदैव आपका ऋणी रहेगा।

कैसे हुआ हादसा और किनकी गई जाने

डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने संसद में इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि कि 8 दिसंबर को दोपहर के वक्त भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और 13 और लोग थे, वह क्रैश हो गया। सीडीएस रावत को वेलिंगटन मे डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जाना था। इंडियन एयर फोर्स के mi 17 हेलीकॉप्टर ने दिल्ली के सुलुर एयर बेस से 11:48 से उड़ान भरी वेलिंगटन में 12:15 लैंड होना था लेकिन 12:08 पर यह क्रश हो गया।

कुन्नूर हादसे के दौरान शहीद हुए CDS बिपिन रावत व उनकी धर्म पत्नी मधुलिका रावत, राणा प्रताप दास, विंग कमांडर पीएस चौहान, ब्रिगेडियर एलएस लीडर, स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जेडब्ल्यूओ प्रदीप, कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरुसेवक सिंह, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल राई, जेडब्ल्यूओ(JWO) प्रदीप का उसी दिन निधन हो गया था।

Tags सीडीएस बिपिन रावत कैप्टन बिपिन रावत सीडीएस बिपिन रावत कैप्टन बिपिन रावत कैप्टन वरुण सिंह तमिलनाडु के कुन्नूर इंडियन एयर फोर्स
Share