सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद इस बेटी ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, फोटो वायरल...
जैसा कि हम जानते हैं सुष्मिता सेन 1994 और लारा दत्ता 2000 में मिस यूनिवर्स बनी थी और भारत का नाम दुनिया में रोशन किया था। अब 21 साल बाद पंजाब की बेटी हरनाज संधू ने इस लिस्ट में अपना नाम दाखिल करवा लिया है। ऐसा करके उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता इजराइल में हुई थी जिसमें 75 सुंदरियों ने भाग लिया था। जो एक से बढ़कर एक थी लेकिन इन सब को पीछे छोड़ते हुए हरनाथ संधू बन गई मिस यूनिवर्स। हरनाज ने 70वा मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। आपको बता दें कि अंत में दो फाइनलिस्ट थी एक पराग्वे की और दूसरी इंडिया की जिसमें इंडिया की हरनाज संधू ब्रह्मांड सुंदरी बनी।
फाइनल राउंड में 3 फाइनलिस्ट थी पराग्वे,दक्षिण अफ्रीका और भारत की प्रतियोगी शामिल थी। इन तीनों से यह सवाल पूछा गया की दबाव का सामना कर रही सभी औरतों को आप क्या राय देंगी?
इसका उत्तर उन्होंने इस प्रकार दिया, महिलाओं को खुद पर भरोसा करना होगा कि आप स्वयं बहुत हिम्मत वाली है और यही बात आप को सबसे खूबसूरत बनाती है अपने लिए आवाज उठाइए क्योंकि आप खुद अपनी जिंदगी की हीरो है।
हरनाज संधू क्या करती हैं?
हरनाज 21 साल की है और वह चंडीगढ़ की रहने वाली है लोक प्रशासन में उन्हें मास्टर की डिग्री प्राप्त है इसके अलावा वह घुड़सवारी, एक्टिंग, तैराकी और डांस भी करती हैं। हरनाज पंजाबी फिल्मों में भी अपना हाथ जमा चुकी है और यह 'पाऊ बारां’ और 'बाई जी कुट्टंगे' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में इन्होंने अपना परिचय इस प्रकार दिया। वह कहती है यह प्रेरणा उनकोअपनी मां से मिली है जिन्होंने सालों की पुरानी रीति-रिवाजों को तोड़ते हुए अपना प्रोफेशन चुना। वह कहती हैं कि उनकी मां गाइनेकोलॉजिस्ट है और वह महिलाओं की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं
हरनाज ने सबसे पहले 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब अपने नाम किया इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया। इसके बाद संधू ने 2019 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और वे टॉप पर पहुंची, कहने का मतलब यह है कि संधू 2017 से लगातार जीत रही है।यह सब खिताब अपने नाम करने के बाद संधू मिस यूनिवर्स कंपटीशन में उतरी और यह खिताब भी अपने नाम किया।
मिस यूनिवर्स का खिताब भारत को तीसरी बार मिला है सबसे पहले सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनी इसके बाद लारा दत्ता और अब 21 साल बाद हरनाज संधू ने भारत को इस खिताब से नवाजा है।
उनके जीतते ही खबर चारों ओर फैलते ही उन्हें बधाइयां आनी शुरू हो गई। हमारी तरफ से और पूरे भारत की तरफ से उन्हें ढेर सारी बधाइयां। अगर यह स्टोरी आपको अच्छी लगे तो शेयर जरूर कीजिए और ऐसी ही मजेदार स्टोरी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।