Viral24-Logo
बिजनेसमैन भाई अमिताभ बच्चन से भी कहीं अधिक जीते हैं नवाबी जिंदगी...-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 741 | 4 | 3 years ago

बिजनेसमैन भाई अमिताभ बच्चन से भी कहीं अधिक जीते हैं नवाबी जिंदगी...

अमिताभ बच्चन के भाई भी जीते हैं नवाबी जिंदगी, अमिताभ से कम नहीं है यह बिजनेसमैन भाई

अगर बॉलीवुड जगत की बात की जाती है तो उसमें अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं है, क्योंकि अमिताभ बच्चन को सभी जानते हैं इन्होंने जब से फिल्म जगत में अपना कदम रखा है, तब से यह दर्शकों के दिलों पर राज करते आ रहे हैं, लेकिन आज हम आपको इनके परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं, क्योंकि लोगों को इनके भाई बहन और माता-पिता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। आज हम आपके हैं अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Image source - Google search

अजिताभ बच्चन फिल्मी दुनिया के आसपास भी नजर नहीं आते हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि इनके भाई देश के जाने-माने  बिजनेसमैन है, इन्होंने 10-15 साल लंदन में रहकर भी इस काम को अंजाम दिया है, इन्होंने बिजनेस के मामले में खूब नाम और शोहरत कमा रखी है। देश के बाहर भी इनको खूब इज्जत व शोहरत मिली है यह 2007 में अपनी मां की मौत पर भारत आए थे, उस समय उनकी शादी बिजनेसमैन रमोला से हुई थी। वर्तमान समय में इन दोनों के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां हैं, और एक बेटा है, नीलिमा नम्रता और नैना उनकी तीन बेटियां हैं और बेटा जिसका नाम भीम है।

Image source - Google search

आपको बता दें कि नैना ने फिल्म एक्टर कुणाल कपूर से शादी की है और नम्रता का प्रोफेशन पेंटिंग है, उनकी बहुत सी पेंटिंग दिल्ली और मुंबई की एग्जीबिशन में लगती है और इनके बेटे प्रोफेशन में एक बैंकर है। अजिताभ बच्चन भी अपने बड़े भाई अमिताभ बच्चन की तरह एक रहीसी जिंदगी जीते हैं क्योंकि इनके पास भी धन दौलत की कोई कमी नहीं है। ये अमिताभ बच्चन से सिर्फ लोकप्रियता में कम है इसके अलावा यह अमिताभ बच्चन से किसी भी मामले कम नहीं है। आपको यह बात भी बता देते हैं, कि यह एक दूसरे से दूर रहने की वजह से लोगों को ऐसा लगता है कि इनकी रिलेशन आपस में अच्छे नहीं है लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह यह है, कि यह दोनों अपने काम में बहुत ही बिजी रहते हैं, जिस वजह से यह एक साथ बहुत कम दिखाई देते हैं लेकिन ये अपने बड़े भाई की फिल्म हर फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो में ही देख लेते हैं। इनकी फेवरेट फिल्म दीवार और सोले  रही है।

Tags अमिताभ बच्चन के भाई अमिताभ बच्चन के भाई अमिताभ बच्चन के भाई अमिताभ बच्चन के भाई बिजनेसमैन भाई अजिताभ बच्चन बॉलीवुड फिल्मी दुनिया फिल्मी दुनिया viral2d
Share