Lalitpur:- नाबालिक से रेप मामले में एसीपी निखिल पाठक की बड़ी कार्रवाई! एसएचओ निलंबित, गुनहगारों को किया गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश ललितपुर में 22 अप्रैल को नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एसीपी निखिल पाठक के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही सामने आई। जिसमें एसीपी ने एसएचओ को निलंबित कर दिया, व गुनहगारों को गिरफ्तार। यह घटना यूपी के ललितपुर पाली थाना की है। इंसानियत को एक बार फिर से शर्मसार कर देने वाली घटना, जिसमें मानवता की शिकार दुष्कर्म पीड़िता न्याय के लिए थाने पहुंची तो थाना प्रभारी के द्वारा भी हवस का शिकार बनी। जिसके बाद पीड़िता ACP कार्यालय पहुंची और अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बारे में बताया। जिसके बाद निखिल पाठक कि बड़ी कार्यवाही सामने आई।
ललितपुर ACP की जानकारी के अनुसार; नाबालिक पीड़िता के बयान पर एसीपी ने SHO को सर्वप्रथम लाइन हाजिर कर उसके बाद पीड़िता का केस दर्ज किया। नाबालिक लड़की के रेप के मामले में पीड़िता की मौसी और 4 अन्य लोगों के खिलाफ f.i.r. लिखी गई थी। जानकारी देते हुए ACP ने कहा कि एक नाबालिग ने 22 अप्रैल को 4 लड़कों पर रेप का आरोप लगाया और जब उसे थाने लाया गया तो SHO ने उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया। इस विषय में SHO समेत 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और एक आरोपी को पकड़ा गया था। जबकि आरोपी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
एसीपी के अनुसार इस मामले में पीड़िता की मां के बताए अनुसार केस दर्ज किया गया, जिसमें पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को 4 लोग बहला-फुसलाकर भोपाल लेकर गए और उस दौरान उसके साथ दुष्कर्म हुआ। 26 अप्रैल को चारों मुजरिमों ने मेरी पुत्री को दरोगा के पास छोड़ा और वहां से दरोगा ने उसे उसकी मौसी के पास छोड़ा था।