Viral24-Logo
इन पिताओं के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में लड़का और लड़की में भेदभाव का अंतर मिटाने की एक बहुत ही खुबसूरत पहल.....-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 8.8K | 78 | 1 year ago

इन पिताओं के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में लड़का और लड़की में भेदभाव का अंतर मिटाने की एक बहुत ही खुबसूरत पहल.....

पिता भंवर लाल जी ढाका ने अपनी दो बेटियों प्रियंका और सुमन की डीजे के साथ पूरे गांव में बिंदोरी निकाली, जिससे समाज में गया एक अच्छा संदेश....

दोस्तों सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियोस अपलोड की जाती है कुछ वीडियोस ऐसी होती हैं जो लोगों के दिलों को छू जाती है आज हम आपको एक ऐसी ही खबर सुनाने वाले हैं जिसे देख आप खुश होने वाले हैं।
वर्तमान समय में समाज प्रगति की राह पर बढ़ रहा है बेटियों को भी बेटों के समान दर्जा मिल रहा है। जो अपने समाज के लिए एक अनूठी पहल है। समाज को एक ऐसा ही संदेश इस परिवार ने भी दिया है। यह खबर है नवलगढ़ विधानसभा के गांव पबाना की। जहां पिता भंवर लाल जी ढाका ने अपनी दो बेटियों प्रियंका और सुमन की डीजे के साथ पूरे गांव में बिंदोरी निकाली। पिता ने कहा कि मेरे लिए मेरी बेटी और बेटे एक समान है। समाज को भी यही संदेश देना चाहता हूं कि बेटी और बेटे में भेदभाव न करके उन्हें भी समानता का दर्जा दिया जाए।

गांव पबाना में अपनी दो बेटियों को घोड़ी पर बिठाकर डीजे के साथ निकाली बिंदोरी, पिता ने कही यह बड़ी बात...-image-63f48a45d2af8
Google search


पिता ने बताया कि मेरी दोनों बेटियों की शादी 14 फरवरी के दिन होगी। इस खुशी के मौके पर परिवार वाले तो थे ही साथ में  रिश्तेदार व गांव के लोग भी शामिल हुए। इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज को जागरूकता का संदेश मिलता है। बेटा-बेटी के समानता वातावरण का निर्माण होता है।

गांव पबाना में अपनी दो बेटियों को घोड़ी पर बिठाकर डीजे के साथ निकाली बिंदोरी, पिता ने कही यह बड़ी बात...-image-63f48a45d2af8
Google search


आप सब जानते हैं की दूल्हे को ही घोड़ी पर बैठाकर पूरे गांव में बिंदोरी निकाली जाती है। ऐसी नई सोच और कार्यों के द्वारा ही समाज में अच्छा संदेश जाएगा, इसके लिए बेटियों को भी घोड़ी पर बैठा कर बिंदोरी निकालने की नई सोच को हमारी ओर से सलाम। ऐसे में समाज को संदेश मिलता है कि बेटी और बेटे बराबर है।

फतेहपुर शेखावाटी में लाडो की घोड़ी पर धूमधाम से निकाली बिंदोरी

google search

कस्बे के मंडावा रोड गौशाला के नजदीक बजरंग लाल सैनी ने अपनी बिटियाँ अलका की घोड़ी पर बैठाकर धूमधाम से नाचते गाते हुए बिंदोरी निकालकर समाज में लड़का और लड़की का अंतर मिटाने की एक पहल की।

बिटियाँ की निकाली घोड़ी पर बिंदोरी

google search

झुंझुनू जिले के गांव चूड़ी मियांन अपनी बेटी अनिता कुमारी की शीशराम ढेड़वाल ने की घोड़ी पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ बिंदोरी निकाली और समाज को एक अच्छा पैगाम दिया कि आज के जमाने मे भी बेटा ओर बेटी को समानता का अधीकार दिया है।

Tags गांव पबाना बेटियों घोड़ी डीजे बिंदोरी भंवर लाल जी ढाका प्रियंका सुमन समाज संदेश
Share