यह फ्लाइंग बाइक जापान की एक स्टार्टअप कंपनी एयरविन्स technologies ने इस बाइक को बनाया है. 15 सितंबर को डेट्रॉयट ऑटो शो में इसे लांच किया गया.
जापान में इस फ्लाइंग बाइक की बिक्री शुरू हो गई है। आप इस फ्लाइंग बाइक को देख रहे हैं यह कोई सपना नहीं हकीकत है। आप यह खबर सही सुन रहे हैं कि दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक लॉन्च हो चुकी है. आजकल हमें बाइक से ही है ज्यादा दिक्कत होती है कि ट्रैफिक में फंस जाती है लेकिन यह बाइक हवा में उड़ कर एक जगह से दूसरी जगह जा सकती है आपके लिए है इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता है।
जापान की एक स्टार्टअप कंपनी AERWINS technologies ने इस फ्लाइंग बाइक को बनाया है. 15 सितंबर डेट्रायट ऑटो शो में से लांच किया गया. शो के दौरान इस फ्लाइंग बाइक की एक्सपर्ट ने जमकर की तारीफ.
इस फ्लाइंग बाइक का नाम Xturismo. डेट्रॉइट ऑटो शो के सह अध्यक्ष थांड स्जोट ने इस फ्लाइंग बाइक की जमकर तारीफ की. बता दें कि उन्होंने इस फ्लाइंग बाइक का खुद टेस्ट किया है. अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहां की बेहद उत्साहजनक और शानदार और अच्छी क्वालिटी की है।
बेशक यह बाइक लोगों के सपनों को हकीकत में बदल सकती हैं. परंतु आपको इस फ्लाइंग बाइक को लेने के लिए बहुत ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ेगी. कंपनी के मुताबिक इस फ्लाइंग बाइक की कीमत 7 लाख 77 हजार डॉलर है. यानी इस रकम को देखते हुए हैं अगर हम भारतीय रुपए में बदले तो आपको यह बाइक 6 करोड़ 18 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे
इस बाइक का वजन है 300 किलोग्राम. यह उड़ने वाली बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से उठ सकती हैं. इस फ्लाइंग बाय को उड़ाने के लिए बैटरी सेवर ऊर्जा मिलती है. कंपनी का कहना है कि छोटे इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत $50,000 लगभग 39,82,525 रुपए तक होने की उम्मीद है।
यह जापान में पहले से ही ब्लैक ब्लू रेड कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस फ्लाई बाइक के निर्माताओं ने इसे 2023 में अमेरिका में बेचना शुरू करेंगे।
AERWINS ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि यह बाइक सुरक्षा और सुरक्षा के साथ उड़ान और रोमांचक को जोड़ती है. अगर आप यह बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको जापान जाना होगा।