Viral24-Logo
एक्ट्रेस कृति सेनन से पहले इनसे रही प्रभास के रिलेशनशिप की गॉसिप गलियारों में चर्चा, रुकवा दी थी शादी-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 1K | 0 | 2 years ago

एक्ट्रेस कृति सेनन से पहले इनसे रही प्रभास के रिलेशनशिप की गॉसिप गलियारों में चर्चा, रुकवा दी थी शादी

'बाहुबली' एक्टर प्रभास सोशल मीडिया पर इन दिनों अपनी निजी लाइफ के विषय में चर्चा में आ रहे हैं,

बताया जा रहा है कि प्रभास  'आदिपुरूष' के सेट पर एक्ट्रेस कीर्ति सेनन के बेहद करीब आ चुके है।
साउथ के फेमस अभिनेता और 'बाहुबली' एक्टर प्रभास और बॉलीवुड की Beautiful अभिनेत्री ' कीर्ति सेनन' सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप की खबरो के लिए चर्चा मे आ रहें हैं। सोशल मीडिया की रिपोर्ट के द्वारा बताया जा रहा है कि इन दिनों दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग के बीच इनकी नज़दीकियां बढ़ी है, क्या आपको पता है की इससे पहले भी अभिनेता 'प्रभास' रिलेशनशिप और शादी की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने यहां तक की एक हीरोइन की शादी तक रुकवा दी थी, आइए विस्तार से जानते हैं आखिर मामला क्या था...?

कृति सेनन से पहले इनसे रही प्रभास के रिलेशनशिप की चर्चा, रुकवा दी थी शादी-image-632814117b475
image source-google search

एक्ट्रेस कृति सेनन से पहले स्टार प्रभास 'बाहुबली' फेमस 'अदाकारा' देवसेना यानी कि एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ भी रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चित विषय बने। बताया जा रहा है कि अभिनेता प्रभास साउथ की हीरोइन अनुष्का शेट्टी पर फिदा थे।

कृति सेनन से पहले इनसे रही प्रभास के रिलेशनशिप की चर्चा, रुकवा दी थी शादी-image-632814117b475
image source-google search

प्रभास ने एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को 3 साल तक शादी नहीं करने दी थी. एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने हीं अपने इंटरव्यू में बताया कि वे दोनों एक दूसरे को 9 साल से जानते थे और बेहद ही अच्छे दोस्त और एक दूसरे के बहुत क्लोज है।

कृति सेनन से पहले इनसे रही प्रभास के रिलेशनशिप की चर्चा, रुकवा दी थी शादी-image-632814117b475
image source-google search

अभिनेता प्रभास ने अफेयर के मामले को लेकर कहा था कि अफेयर की खबरें उनको हैरान कर देती है, क्योंकि उन्हें लगने लगा था कि उनके बीच कुछ तो है।

कृति सेनन से पहले इनसे रही प्रभास के रिलेशनशिप की चर्चा, रुकवा दी थी शादी-image-632814117b475
image source-google search

हालांकि, एक्टर ने यह भी बताया था कि ' उन दोनों के बीच प्यार जैसा कुछ भी नहीं' है इस युग में यह नॉर्मल बात है कि एक अभिनेता और अभिनेत्री एक साथ ज्यादा फिल्मों में काम करते हैं तो ऐसी अफवाह उड़ती रहती है।

बाद में यह बात भी सामने आई की प्रभास और अनुष्का शेट्टी का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन अपने रिलेशनशिप की बातों को नकार दिया था, एक बार फिर सोशल मीडिया पर प्रभास कृति सेनन के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आए हैं,

कृति सेनन से पहले इनसे रही प्रभास के रिलेशनशिप की चर्चा, रुकवा दी थी शादी-image-632814117b475
image source-google search

प्रभास 42 साल के हो गए हैं और अभी भी कुंवारे हैं। अपने कुंवारे रहने की वजह उन्होंने बताया कि 'उनका प्यार के मामले में प्रिडिक्शन गलत हुआ है, इसीलिए अभी तक उन्होंने शादी नहीं की'.

Tags prabash kriti sanon anushka shetty socialmedia relationship breakup viral interview
Share