रात में दौड़ने वाले प्रदीप मेहरा हुए रातों-रात वायरल, दिन में नौकरी रात को सेना में जाने का दृढ़ संकल्प!
दोस्तों, सोशल मीडिया आज के समय का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग फेमस होने के लिए आते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं। आजकल रात में सड़कों पर दौड़ने वाला प्रदीप मेहरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो प्रोड्यूसर विनोद कापड़ी के द्वारा शेयर किया गया है। जिसमें एक 19 वर्ष का युवक अपनी सुबह की नौकरी करने के बाद शाम को सड़कों पर लगभग 10 किलोमीटर तक दौड़ता दिखता है। यह युवक प्रतिदिन दौड़ने की प्रैक्टिस रात के समय करता है क्योंकि यह भारतीय सेना में जाना चाहता है। युवक रात के समय इसलिए दौड़ता है क्योंकि उससे सुबह काम के चलते दौड़ने का समय नहीं मिल पाता है।
विनोद कापड़ी जी प्रदीप से कहते हैं कि वह उसे घर छोड़ देंगे लेकिन प्रदीप इन्हें मना कर देता है। प्रदीप की इस कड़ी मेहनत और जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है।
सेलिब्रिटीज ने किसने क्या कहा
विनोद कापड़ी जी ने वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखा कि यह युवक खरा सोना है। आगे उन्होंने लिखा कि नोएडा की सड़कों पर रात के लगभग 12:00 बजे एक युवक अपने कंधे पर बैग लटकाए तेजी से दौड़ रहा है। मैंने सोचा कि यह किसी मुसीबत में है इसलिए मैं इसे लिफ्ट दे देता हूं लेकिन उसने मुझे मना कर। जब मैंने इसे मना करने की वजह पूछी तो यह सुनकर मेरी आंखों से आंसू छलक आए।
इस वीडियो पर आर माधवन ने लिखा- ऐसा है हमारा भारत।
This is my India.. ❤️❤️❤️??????? https://t.co/7uMtMVfwNI
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) March 21, 2022
मनोज वाजपेई जी के द्वारा लिखा गया-
अनगिनत बार देख कर भी मन नही भर रहा है
— Manish Sisodiya (@manish_sisodiya) March 20, 2022
इतनी साफ़गोई और ख़ुद्दारी महज़ 19 साल की उम्र में
मेरी तो बिसात ही क्या, बड़े बड़े IAS, राजनेता भी शायद छोटा महसूस करे इस बच्चे के जज़्बे ओर लगन के आगे
जियो मेरे चीते
बस यही दुआ है ऊपर वाले से आपके सारे सपने पूरे होhttps://t.co/cCRnPrKYIv
बच्चे की इस ईमानदारी और कड़ी मेहनत को मैं सलाम करता हूं।
वही रकुल प्रीत लिखती है- इंस्पिरेशन।
Wow !! Inspiration ❤️ https://t.co/NJLP64bYf8
— Rakul Singh (@Rakulpreet) March 21, 2022
विकी कौशल ने लिखा- रेस्पेक्टेड बॉय। कियारा आडवाणी और अर्जुन कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर प्रदीप मेहरा की यह वीडियो शेयर की है।