Viral24-Logo
सीआरपीएफ जवान नक्सलियों को पहुंचाता था गो'लियां और ह'थियार एटीएस ने दो साथियों समेत किया गिरफ्तार-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 389 | 5 | 3 years ago

सीआरपीएफ जवान नक्सलियों को पहुंचाता था गो'लियां और ह'थियार एटीएस ने दो साथियों समेत किया गिरफ्तार

ATS के हत्थे चढ़ा सीआरपीएफ का जवान, साथियों संग नक्सलियों को पहुंचाता था ह'थियार और गो'लियां...

खबरों के मुताबिक पता चला है कि एटीएस ने झारखंड, बिहार के ह'थियार और का'रतूस की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है, इसके अलावा इन्होंने झारखंड के एक करोड़ की इनाम वाले माओवादी पतिराम मांझी का भी खुलासा किया है। एटीएस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्यवाही की, जिसमें पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ जवान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू और ऋषि कुमार जो कि पेशे से ठेकेदार हैं, पटना के एक पंकज कुमार नाम के शख्स जो कि पैसे से एक कोयला कारोबार से जुड़े हैं को रांची से गिरफ्तार किया है।

Image source - Google search

एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद ने कहा है कि इनसे पूछताछ के दौरान जो बातें सामने आई हैं उनमें पता चला है, कि उन्होंने माओवादियों को भारी संख्या में ह'थियार और का'रतूस सप्लाई किए हैं, जिनमें AK-47 इंसास और 1000 से ज्यादा का'रतूस की सप्लाई की है। इन्होंने जिन लोगों को हथियार सप्लाई किए हैं उनमें जेल में बंद अमन साव, शेरघाटी जेल में बंद हरेंद्र यादव और गया जेल में बंद लल्लू खान के गिरोह को सप्लाई किए हैं, इसके अलावा उन्होंने बताया कि ये  नागालैंड, असम से ह'थियार लाते थे और फिर इनकी सप्लाई अपराधिक गिरोह को और माओवादियों को की जाती थी। इसके अलावा एक जांच यह भी की जा रही है कि पैरामलिट्री फोर्स को दिए जाने वाला का'रतूस और ह'त्यार तो अपराधियों के जरिए माओवादियों तक नहीं पहुंच रहा है और इसके अलावा भी कुछ नए तथ्य सामने आए हैं, इनकी जांच के लिए कुछ टीमें भी गठित की गई है।

अपराधियों के पास से लगभग इंसास की 450 गो'लियां बरामद की गई है, ह'थियार सप्लाई करने की जिम्मेदारी ठेकेदार संजय और मुजाहिर की थी। एसपी ने बताया कि ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया था वह हटिया में रहकर ट्रांसपोर्टेशन का काम करता था और इसके साथ ही भवन निर्माण का भी काम कर रहा था इसी दौरान वह दूसरे ठेकेदार संजय सिंह और मुजाहिर के संपर्क में आया जो दोनों ठेकेदार चाईबासा-सरायकेला सड़क निर्माण का कार्य कर रहे थे। माओवादियों ने उन ठेकेदारों को गो'ली ह'थियार देने की जिम्मेदारी दी थी, जिसके बाद ऋषि ने अविनाश और पंकज की मदद से माओवादी पतिराम मांझी तक लगभग 1000 गो'लिया पहुंचाई।  इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि संजय सिंह ने पैसों का भुगतान ऋषि को तो किया ही है और इसके अलावा अन्य लोगों को भी किया है और संजय सिंह भी बिहार, झारखंड तथा नागालैंड और असम के तस्करों के संपर्क में था और फिलहाल एटीएस संजय सिंह की तलाश कर रही है।

 

Tags सीआरपीएफ जवान एटीएस कंपनी एटीएस full form माओवादियों के बारे में माओवादियों का इतिहास सीआरपीएफ भर्ती 2021
Share