Viral24-Logo
बीवी के घर से ईदी का तोहफा नहीं आने पर शौहर ने अपनी ही बीवी को आग लगा दी और गलती से खुद भी आग में झुलस गया-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 877 | 0 | 2 years ago

बीवी के घर से ईदी का तोहफा नहीं आने पर शौहर ने अपनी ही बीवी को आग लगा दी और गलती से खुद भी आग में झुलस गया

यह कैसी भड़ास; ससुराल पक्ष से नहीं आई ईदी तो सोहेल ने जला डाला बीवी हसीना को, भांजे ने लगाई थी बाहर से कुंडी,

यह दर्दनाक घटना दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके की है जहां एक शौहर ने अपनी बीवी को आग की लपटों के हवाले कर दिया। कारण बस इतना था कि ईद पर उसके ससुराल से ईदी का तोहफा नहीं आया था। खबरों की माने तो उसने आग लगाने के लिए किन्नर का इस्तेमाल किया और खुद भी आग की लपटों में झुलस गया। दोनों गंभीर हालत में हॉस्पिटल में है और उनका इलाज चल रहा है। शहर का नाम सोहेल खान और बीवी का नाम है हसीना। यह घटना 1 मई की है।

खबरों के अनुसार दोनों का निकाह है 2021 में अक्टूबर में हुआ था दोनों दिल्ली के आनंद पर्वत की बस्ती ताली वाला इलाके में रहते हैं। जब शौहर ने अपनी पत्नी को आग लगा दी तो पड़ोसी आग बुझाने के लिए आए। पड़ोसियों ने देखा दोनों आपकी लफ्जों में है तुरंत आग बुझाने के बाद राम मनोहर लोहिया ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। हसीना की हालत में सुधार आया तो पुलिस ने‌ उसका बयान लिया और उसके शौहर पर केस दर्ज किया।

बीवी के घर से ईदी का तोहफा नहीं आने पर शौहर ने अपनी ही बीवी को आग लगा दी और गलती से खुद भी आग में झुलस गया-image-6274dc3d866fa
Image source - Google search

पीड़िता हसीना ने कहा कि निगाहें होने के बाद पहली ईद पर मेरे घर वालों ने मेरे शहर को एडी का तोहफा दिया था। कुछ वजह से मेरा भाई यदि नहीं ला सका और उसने कहा अगली बार दिलाऊंगा। मेरे भाई ने ईडी नहीं भेजी लेकिन तो फिर खरीदने के लिए पैसे भेजें। बस इतनी सी बात पर मेरे शौहर मुझ पर गुस्सा हो गए मुझे पीटने लगे और मुझे किन्नर से आग लगा दी। हसीना की उम्र लगभग 22 साल है।

हसीना ने कहा कि मुझे आग के हवाले करने में भी मेरी ननंद के लड़के का भी हाथ है। जब मेरे शौहर मुझे पीट रहे थे तब उसने घर के बाहर से कुंडी लगा दी और वहां से भाग गया। आपको बता दें कि इस आग की लपटों के कारण हसीना के शरीर का 15% हिस्सा जल चुका है। पुलिस तो वारदात के दिन ही हसीना का बयान लेना चाहती थी लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ दिन बाद बयान लेने को कहा। पुलिस अधिकारियों ने ऐसा ही किया।

 

Tags Biwi Ke Ghar se ID ka tohfa biwi Haseena Sohail ne lagai Aag aaj main Sohel bhi jhulsa event Delhi ki ghatna आग की लपटों में झूलसा
Share