Viral24-Logo
पुष्पा के फेमस गाने 'बलम सामी-सामी' पर दो लड़कियों ने किया ऐसा डांस कि लोग बार-बार देख रहे हैं-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 731.2K | 7137 | 2 years ago

पुष्पा के फेमस गाने 'बलम सामी-सामी' पर दो लड़कियों ने किया ऐसा डांस कि लोग बार-बार देख रहे हैं

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के गाने पर दो लड़कियों ने किया शानदार नृत्य, कई मिलियंस में अब तक इसे देख चुके हैं

पुष्पा फिल्म के डायलॉग्स अभी तक भी लोगों के मुंह से सुनी जा सकते हैं। फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन की एक्टिंग बहुत शानदार थी। इस फिल्म का एक गाना बलम सामी सामी' गाना बहुत फेमस हुआ था और आज भी यह गाना ट्रेन में चल रहा है। यह गाना फिल्म में क्यूटेस्ट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने किया था और गाना सुनिधि चौहान ने गाया था।

पुष्पा के फेमस गाने 'बलम सामी-सामी' पर दो लड़कियों ने किया ऐसा डांस कि लोग बार-बार देख रहे हैं-image-62749eca6df62
Image source - Google search

गाना इतना अच्छा था कि लोग इसकी छोटी-छोटी क्लिप्स पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। आज हम आपको इसी गाने पर एक डांस वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो बहुत वायरल हो रहा है। इस गाने पर दो लड़कियां अलग ही स्टाइल में इस गाने पर डांस कर रही है।

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो रातों-रात किसी को भी फेमस बना सकता है। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जो चंद मिनटों में ही लोगों का दिल जीत लेते हैं। कुछ ऐसे वीडियोज भी है जिन्हें लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं जिन पर से लोगों की निगाहें ही नहीं हटती है। इन लड़कियों का डांस भी कुछ ऐसा ही है जिन्हें लोग बार-बार देख रहे हैं।

इन लड़कियों के डांस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है यह डांस वीडियो 2 करोड़ 22 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और चार लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं।

Tags Allu Arjun film Pushpa do ladkiyon ne kiya khubsurat social media per ho raha viral video hua viral lakhon logon ne dekha video viral short video
Share