Viral24-Logo
भास्कर टाइम्स के सीईओ की पत्नी इमली घर की पार्टी में झाड़ू पोछा लेकर पहुंच गई, आर्यन ने भी इमली के साथ मिलकर किया घर काम-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 0.9K | 0 | 2 years ago

भास्कर टाइम्स के सीईओ की पत्नी इमली घर की पार्टी में झाड़ू पोछा लेकर पहुंच गई, आर्यन ने भी इमली के साथ मिलकर किया घर काम

सीरियल इमली में भास्कर टाइम्स के सीईओ अपनी पत्नी इमली के साथ झाड़ू पोछा लगाते आए नजर, कहां साथ देने का वादा किया है।

दोस्तों आपका फेवरेट शो इमली मे ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। एक और इमली ने आर्यन सिंह से शादी कर ली है और वही दूसरी और इमली और आदित्य का चैप्टर हमेशा के लिए क्लोज कर दिया गया। शादी के बाद दिखाया जा रहा है कि इमली आर्यन के साथ नहीं रहना चाहती है। शादी के बाद आर्य ने घर में रिसेप्शन की पार्टी रखी होती है जहां बड़े-बड़े शहर के जाने-माने लोग पहुंचते हैं। इमली पार्टी में जाने के लिए तैयार नहीं होती लेकिन बाद में जब पार्टी में पहुंचती है तो सभी लोग इमली को देकर दंग हो जाते हैं।

नौकरानी बनकर पार्टी में पहुंची इमली

भास्कर टाइम्स के सीईओ की पत्नी इमली घर की पार्टी में झाड़ू पोछा लेकर पहुंच गई, आर्यन ने भी इमली के साथ मिलकर किया घर काम-image-624ea5528d4f7
Image source -Star Plus show 

आर्यन सिंह राठौड़ को वजह से खाने के लिए इमली पार्टी में नौकरानी बनकर पहुंच जाती है पार्टी में आर्यन की पत्नी नौकरानी बन कर आई इसे देखकर मेहमान हैरान हो गए। सभी मेहमान कहने लगे कि आर्यन सिंह ने एक नौकरानी से शादी की है। आर्य ने इमली को बेज्जती से बचाने के लिए खुद भी इमली की साफ सफाई में मदद करने लगा। इसके बाद आर्यन ने मेहमानों को सबक सिखाया।

प्रीता को सबक सिखाएगी इमली

भास्कर टाइम्स के सीईओ की पत्नी इमली घर की पार्टी में झाड़ू पोछा लेकर पहुंच गई, आर्यन ने भी इमली के साथ मिलकर किया घर काम-image-624ea5528d4f7
Image source - Star Plus show

शो मे प्रीता इमली को पसंद नहीं करती है क्योंकि इमली में आर्यन से शादी कर ली है। पार्टी में जब इमली नोकरानी बनकर आई तब प्रीता ने इमली की मेहमानों के सामने बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उसकी बड़ी मां दूर से ही यह सब नजारा देख रही थी और मजे ले रही थी। इमली तो इमली ठहरी उसने प्रीता की ही क्लास ले ली।

अपकमिंग ट्विस्ट में आर्यन का होगा बड़ा एक्सीडेंट

आपको बता दें कि पार्टी खत्म होने के बाद जब आर्यन अपने काम पर चला जाएगा तो रास्ते में ही आर्यन का एक्सीडेंट हो जाएगा। इसके बाद आर्यन और इमली की जिंदगी में एक बड़े विलन की भी एंट्री होगी। आप सोच ही सकते हैं कि यह विलेन कौन होगा। अब आगे यह देखना होगा कि इमली आर्यन की जान कैसे बचाती है?

Tags स्टार प्लस के सीरियल इमली भास्कर टाइम्स के सीईओ पत्नी इमली घर की पार्टी में पहुंच गई झाड़ू पोछा लेकर आर्यन ने भी इमली के साथ नौकरानी बनकर पहुंची पार्टी में
Share