भारत के निवासी मुजीब चिराथोडी ने सऊदी अरब मे लॉटरी की टिकट जीती,भारतीय रुपयों में यह राशि है 25 करोड़ रुपए
हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में बिग टिकट रेफल ड्रॉ
के इनाम की घोषणा हो चुकी है इसे जीतने वाला भारत का रहने वाला है। इनका नाम है मुजीब चिराथोडी। यूएई में यह ट्रक ड्राइविंग का काम करते हैं।
खबरों की मानें तो भारतीय मूल के मुजीब चिराथोडी ने राजधानी आबू धाबी में ईद अल फितर के दूसरे दिन में ही आयोजित हुई बिग टिकट सीरीज़ 239 में Dh12 मिलियन का इनाम अपने नाम किया। आप जानना चाहते होंगे कि यह राशि भारतीय रुपयों में कितनी है तो चलिए बताते हैं यह है इनामी राशि भारतीय रुपयों में लगभग 24 करोड़ 97 लाख हैं।
मुजीब ने अपनी जीत की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैंने इस टिकट को 229710 को 22 अप्रैल मैं खरीदा। रमजान के पवित्र महीने के बीच में ही अल्लाह की मुझ पर रहमत हो गई।
मुझे अपने कहा मुझे शुरू में तो यकीन ही नहीं हुआ। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना करोड़पति हो जाऊंगा। मैं पहले से ही आर्थिक स्थिति से जूझ रहा था कर्ज चुकाने के लिए भी दिन रात मेहनत करता था। सऊदी में मैंने कड़ी मेहनत करके लंबे अरसे के बाद केरल में अपना छोटा सा घर बनाया लेकिन घर बनाने के लिए जो लोन लिया था उसे चुकाने में बहुत परेशानी हो रही थी। लेकिन अल्लाह का रहम है कि अब मैं है वह लोन आसानी से चुका दूंगा। अब मैं राहत की सांस ले सकता हूं।
मैं 1996 में सऊदी अरब में नौकरी के इरादे से आया था लेकिन वहां कुछ काम नहीं बना तो मैं 2006 में यूं ही आ गया और यहां ट्रक ड्राइवर का काम करता हूं।
इसके बाद में अबू धाबी के एक दूसरे फोन में चला गया और फिलहाल में अल्लाह का ड्रिंकिंग वॉटर में ट्रक चालक के तौर पर काम करता हूं। मैं जैसा अब हूं वैसा ही आगे रहूंगा।
मुजीब 49 साल की उम्र के है। यह है केरल के
मल्लपुरम जिले के मजदूर शहर में रहते हैं। मुझे का कहना है कि मेरे पिता का देहांत पहले ही हो चुका था मेरे परिवार में मेरी मां चार बहने मेरी पत्नी और मेरे दो बच्चे हैं पिता के जाने के बाद इन सब की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर आ गई मैं 2 साल से अभी धापू में रह रहा हूं। मेरे साथ लगभग 10 कर्मचारी ट्रक चालक है हम अधिकतर केरल के निवासी हैं दो पाकिस्तान के और एक बांग्लादेश का रहने वाला भी है।
मुझे अपने कहा-एक बार में दौड़ते दौड़ते डीजल लेने के लिए एक पेट्रोल पंप पर पहुंचा बीच में ही मुझे टिकट कॉस्ट का कॉल आया लेकिन मैं फोन उठा नहीं पाया। थोड़ी देर बाद मुझे अपने दोस्तों का फोन आया कि मैं बिग टिकट सीरीज जीत चुका हूं। यह सुनते ही मैं खुशी से पागल हो गया।
शाम को हमारे अन्य दोस्त भी जो दुबई में रहता था जिसका नाम है विश्वनाथ बालासुब्रमण्यम ने Dh1 मिलियन का दूसरा पुरस्कार अपने नाम। इसने 26 अप्रैल को 072051 के नंबरों की टिकट। जय प्रकाश नायर Dh100,000 का तीसरा इनाम जीता इस ने अप्रैल को 077562 के नंबर की टिकट खरीदी। पाकिस्तान के सादुल्लाह मलिक में अपनी टिकट नंबर 001506 से बीएमडब्ल्यू Z430i जीता। हम सब कर्मचारियों पर अल्लाह का हम था।