Viral24-Logo
बस की खिड़की से हाथ बाहर निकालने वाले बच्चों के लिए इस होनहार छात्रा ने बनाया ऐसा अलार्म, जिसे देखकर आप भी रह जाएंगे दंग-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 1.9K | 3 | 1 year ago

बस की खिड़की से हाथ बाहर निकालने वाले बच्चों के लिए इस होनहार छात्रा ने बनाया ऐसा अलार्म, जिसे देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

एक वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल हो रहा है क्योंकि एक छात्रा ने बच्चों के हाथ बस की खिड़की से बाहर ना निकले, इसके लिए बनाया है-एक अलार्म।


आप और हम कई बार बस में सफर करते होंगे तो सफर के दौरान हम देखते हैं कि कई बच्चे खिड़की से बाहर हाथ निकाले रखते हैं, जो कि काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है, बच्चे तो नासमझ होते हैं, इसलिए उनको नहीं पता कि क्या सही है और क्या गलत? कभी-कभी तो बच्चे इतने शरारती हो जाते हैं कि अपना मुंह भी बस के बाहर निकाल लेते हैं, जिसकी वजह से काफी नुकसान भी हो सकता है।

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए नागौर जिले की छात्रा उर्मि ने एक ऐसा अलार्म बनाया, जो कि बस की खिड़की से बाहर हाथ या मुंह निकालने वाले बच्चों के लिए काफी सही साबित हो सकता है, जब कोई बच्चा बस की खिड़की से बाहर हाथ निकालने की कोशिश करता है तो यह अलार्म अलर्ट हो जाता है और बजने लगता है।

बस की खिड़की से हाथ बाहर निकालने वाले बच्चों के लिए इस होनहार छात्रा ने बनाया ऐसा अलार्म, जिसे देखकर आप भी रह जाएंगे दंग-image-63ec71f00fef2
image source-google search

जिसने यह अलार्म सिस्टम बनाया है, वह छात्रा डेगाना आठवां गांव में रहती है और वह उस गांव की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कक्षा 11 में पढ़ती है, सबसे हैरानी की बात यह है कि यह छात्रा इतनी होनहार है कि इसने केवल दो ही दिन में यह अलार्म सिस्टम बना डाला।

जब इस लड़की से पूछा गया है कि यह आइडिया आपको कहां से आया तो इस ने बताया कि जब मैं मेरे माता-पिता के साथ बस में सफर कर रही थी तब मैंने देखा कि एक बच्चा बस की खिड़की से बाहर हाथ निकाल रहा है, तभी मुझे यह अलार्म सिस्टम वाला आइडिया आया और मुझे इसे बनाने में सिर्फ दो ही दिन लगे लेकिन इससे काफी बच्चों को बस की खिड़की से बाहर हाथ निकालने से बचाया जा सकता है, जो कि काफी हद तक सही भी रहेगा।

बस की खिड़की से हाथ बाहर निकालने वाले बच्चों के लिए इस होनहार छात्रा ने बनाया ऐसा अलार्म, जिसे देखकर आप भी रह जाएंगे दंग-image-63ec71f00fef2
image source-google search

अगर अब हम बात करें कि इस अलार्म सिस्टम में किस-किस चीज का उपयोग किया गया है तो इसमें अलार्म इन सेंसर में ऑटोकपलेर, बजर, रजिस्ट्रर, माइक्रोचिप और सेंसर चिप का उपयोग किया गया है और इस लड़की के द्वारा बताया जा रहा है कि इस सेंसर की खास बात यह है कि यह हुमन बॉडी के किसी भी पार्ट से ऑटोमेटिक कनेक्ट होता है, इसको हम बस की हर एक सीट पर लगा सकते हैं अगर उस सीट पर कोई व्यक्ति यात्रा कर रहा हो।

अगर चलती बस के दौरान कोई भी इंसान अपना कोई भी अंग खिड़की से बाहर निकालने की कोशिश करता है तो अलार्म सिस्टम अलर्ट होकर ड्राइवर के पास बजर के रूप में बजने लगेगा और उस ड्राइवर को पता चल जाएगा कि किसी व्यक्ति ने खिड़की के बाहर अपना हाथ या मुंह निकाला है।

Tags alarm system driver bus window haath idea alerting system girl student viral news
Share