अमेरिका की एक कंपनी जिसने अपने स्टाफ को बोनस में दिए 35-35 लाख रुपए, जिसके बाद हर कर्मचारी खुशी से नाच उठे...
दोस्तों एक रियल स्टेट कंपनी ने अपने स्टाफ के लगभग हर कर्मचारी को 3535 लाख रुपए बोनस में दिए हैं। कंपनी में 198 कर्मचारी हैं कुल मिलाकर सभी को 71 करोड़ रुपए दिए गए। इतना बोनस मिलने के बाद कर्मचारी खुशी से झूमने लगे।
यह कंपनी अमेरिका की है कंपनी का नाम है बाल्टीमोर की सेंट जॉन प्रोपर्टीज। कंपनी ने अचानक से ही होलीडे पार्टी के बोनस की अनाउंसमेंट की। खबरों की माने तो स्टाफ की कर्मचारियों को लगा कि उनके काम के हिसाब से उन्हें बोनस मिलेगा लेकिन हर एक कर्मचारी को 35 लाख रुपए दिए गए।
.
इस कंपनी का कहना है कि कंपनी के कर्मचारियों को यह बोनस इसलिए दे पाई क्योंकि कंपनी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। यह कंपनी अमेरिका के लगभग 8 राज्यों में है। कंपनी ने ऑफिस, रिटेल स्टोर और बड़े गोदाम के लिए दो करोड़ स्क्वायर फीट के घर बनवाए
कंपनी का एक वीडियो वायरल हुआ है इस पर अकाउंट स्पेशलिस्ट डेनियल वेलेन्जिया कि यह चीज जिंदगी में सुधार कर देगी। वे लगभग 19 साल से इस कंपनी में काम कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सालाना होलीडे बोनस दिए जाने वाला बोनस इस बोनस से बहुत अलग है। बोनस का अनाउंसमेंट करते हुए कंपनी के चेयरमैन एडवर्ड सेंट जॉन ने कहा-मैं जश्न मनाना चाहता हूं। जिन लोगों ने मेरे साथ काम किया उनके लिए मैं कुछ उनके अनुकूल काम करना चाहता हूं।