Viral24-Logo
दोस्तों अजीबोगरीब घटना आई सामने, अचानक आसमान से एक-एक पक्षी गिरते गए और मरते गए-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 755 | 1 | 2 years ago

दोस्तों अजीबोगरीब घटना आई सामने, अचानक आसमान से एक-एक पक्षी गिरते गए और मरते गए

पक्षियों के इस तरह उड़ते - उड़ते गिर कर मरने की खबर आजकल सोशल मीडिया पर...

दोस्तों पक्षियों का एक झुंड जो आसमान में उड़ रहा था लेकिन अचानक घरों पर एक-एक पक्षी गिरता हुआ दिखाई दिया इनमें से केवल गिने-चुने पक्षी बचे थे और बाकी मर गए।

दोस्तों अजीबोगरीब घटना आई सामने, अचानक आसमान से एक-एक पक्षी गिरते गए और मरते गए-image-621648824354b
Image source - Google search

यह घटना मेक्सिको शहर की है जहां अचानक पक्षियों का झुंड एक-एक करके नीचे गिरने लगा। इनमें से कुछ तो फुटपाथ पर ही गिर कर मर गए। पीले सर वाले यह ब्लैकबर्ड्स रहस्यमई तरीके से गिरकर एक-एक मर गए।। स्थानीय समाचार पत्र आउटलेट एल हेराल्डो डी चिहुआहुआ की रिपोर्ट के अनुसार मेक्सिको शहर के चिहुआहुआ के रहने वाले स्थानीय लोगों ने फुटपाथ पर गिरे हुए पक्षियों के मरने की जानकारी पुलिस को बताई। अल्वारो ओब्रेगॉन की अनुभागी पुलिस ने कहा कि सोमवार की सुबह 8: 20 बजे मरे हुए पक्षियों की खबर फोन पर आने लगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आसमान से अचानक फुटपाथ पर ब्लैकबर्ड पक्षी गिरने लगे, इनमें से कुछ पक्षी ही बचे थे बाकी पक्षी सड़कों पर बेजान पड़े थे।

दोस्तों अजीबोगरीब घटना आई सामने, अचानक आसमान से एक-एक पक्षी गिरते गए और मरते गए-image-621648824354b
Image source - Google search

यह खबर फेसबुक पर तेजी से वायरल हो गई थी। स्थानीय अधिकारी भी पक्षियों के अचानक गिर कर मर जाने की खबर से हैरान थे।

यूएसए टुडे न्यूज़ पेपर के अनुसार एक पशु चिकित्सक ने बताया कि पक्षी यह तो जहरीले धुए से गुजरे हैं, या एक हीटर से या बिजली की लाइन पर बैठे समय इलेक्ट्रॉक्यूट हो गए होंगे। कुछ लोगों का कहना है कि पक्षियों की इस तरह मौत का कारण 5G हो सकता है।

यूके सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड हाइड्रोलॉजी के एक परिस्थितिकीविद् डॉक्टर रिचर्ड बर्टन ने द गार्जियन ने कहा कि पक्षियों के इस तरह मर जाने का कारण शिकारी पक्षी भी हो सकता है।

Tags Blackbird पक्षियों मेक्सिको ब्लैकबर्ड पक्षियों का झुंड रहस्यमई अचानक से अचानक से गिरने
Share