Viral24-Logo
हैदराबाद में मशहूर है बाहुबली थाली, इसे खाकर चैलेंज पूरा करने वाले को मिलता है 1 लाख रुपए नगद.....-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.5K | 4 | 2 years ago

हैदराबाद में मशहूर है बाहुबली थाली, इसे खाकर चैलेंज पूरा करने वाले को मिलता है 1 लाख रुपए नगद.....

3000 लोग में से सिर्फ दो ही लोग बाहुबली थाली के कॉन्पिटिशन में जीत पाए, मिले एक लाख रुपए नकद, थाली में 30 तरह के पकवान...

कार्यकारी साझेदार ने कहा- बाहुबली थाली यहां की फेमस है, थाली में लगभग 30 आइटम पेश किए जाते हैं जिसमें वेज नॉन वेज स्टार्टर्स, नॉन वेज बिरयानी, राइस और कोल्ड ड्रिंक्स बाहुबली थाली में देखने को मिलते हैं।

हैदराबाद में मशहूर है बाहुबली थाली, इसे खाकर चैलेंज पूरा करने वाले को मिलता है 1 लाख रुपए नगद.....-image-62d2b974c393b
Image source - Google search

दोस्तों हैदराबाद के एक मशहूर रेस्टोरेंट्स मे फेमस बाहुबली थाली पेश की जाती है, आपको बता दें अगर कोई इस बाहुबली थाली को 30 मिनट में खा ले तो उसे रेस्टोरेंट का ऑनर एक लाख रुपए देता है, नायडू गरि कुंडा बिरियानी रेस्टोरेंट का नाम है, रेस्टोरेंट में बाहुबली थाली में 30 आइटम परोसे जाते हैं जिनमें वेज और नॉनवेज दोनों तरह के पकवान होते हैं।

रेस्टोरेंट की कार्यकारी साझेदार कीर्ति का कहना है कि बाहुबली थाली इस एरिया की बहुत फेमस है थाली में 30 तरह के पकवान की व्यवस्था की जाती है, इस थाली में वेज या नॉन वेज स्टार्टर्स, नॉन वेज बिरयानी फ्राइड राइस और कोल्ड ड्रिंक्स शामिल किए जाते हैं, लोगों को बाहुबली थाली के आइटम्स बहुत पसंद आते हैं लोग इस रेस्टोरेंट की हर एक डिश का स्वाद चखना चाहते हैं ‌।

हैदराबाद में मशहूर है बाहुबली थाली, इसे खाकर चैलेंज पूरा करने वाले को मिलता है 1 लाख रुपए नगद.....-image-62d2b974c393b
Image source - Google search

3000 लोगों के कंपटीशन में सिर्फ दो लोग जीत
दोस्तों इस एक बाहुबली थाली की कीमत 1800 है, 3000 से ज्यादा लोग इस बाहुबली थाली के पकवान को खाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन इनमें से केवल दो ने ही एक लाख रुपए जीते। वर्किंग पार्टनर कीर्ति ने कहा हमारी मेन ब्रांच विजयवाड़ा में है और केपीएचबी ब्रांच नई है, हम मुख्य रूप से पोट बिरियानी पहुंचाते हैं हमारे पास जॉइंट बिरयानी और लॉलीपॉप बिरयानी भी मिलती है।

कीर्ति ने कहा कि आंध्र प्रदेश से इस रेस्टोरेंट के 8 से अधिक आउटलेट है, तेलंगाना में केपीएचबी आउटलेट पहला है अब गचीबोली मधापुर और दिलसुखनगर में हमारी नई ब्रांच खुलने वाली है, केपीएचबी शाखा के कई रेगुलर कस्टमर है, अब हमारा उद्देश्य रहेगा हमारी ब्रांच से नए लोगों को जोड़ना।

Tags बाहुबली थाली भोजन खत्म 1 लाख रुपये कैश हैदराबाद मशहूर फेमस रेस्टोरेंट जीतने वाले को 1 लाख रुपए नगद नायडू गरी कुंडा बिरयानी 30 मिनट
Share