Viral24-Logo
क्यों बच्चों में तेजी से फैल रही है टोमैटो फ्लू बीमारी? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 1.2K | 1 | 2 years ago

क्यों बच्चों में तेजी से फैल रही है टोमैटो फ्लू बीमारी? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

केरल के कई हिस्सों में 80 से ज्यादा बच्चों में टोमेटो फ्लू या टोमेटो फीवर नाम की बीमारी के कई मामले देखने को मिले। जानिए क्या है इसके लक्षण और बचाव-

कोरोना वायरस के साथ-साथ भारत में कई नई बीमारियां भी दस्तक दे चुकी है। केरल में एक नए वायरस का वैज्ञानिकों को पता चला है। इस वायरस की चपेट में आने से 80 से ज्यादा बच्चों में इसका इंफेक्शन फैल चुका है। इसके अलावा केरल में फूड प्वाइजनिंग के भी कई मामले सामने आए हैं। टोमेटो फीवर की इस बीमारी से लगभग 80 बच्चों में इन्फेक्शन होने की पुष्टि हुई है।

क्यों बच्चों में तेजी से फैल रही है टोमैटो फ्लू बीमारी? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके-image-6285eeeda40df
Image Source: Google search

टोमेटो फीवर नाम की यह बीमारी 5 साल तक के बच्चों में ही देखने को मिल रही है। इस बीमारी के सामने आने से लोगों की चिंता और बढ़ गई है। टोमेटो फीवर एक दुर्लभ बीमारी है। केरल के अलावा देश के किसी अन्य राज्यों से इस बीमारी का इन्फेक्शन होने की कोई पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। केवल केरल राज्य में ही इसके मामले दर्ज हुए हैं। टोमेटो फीवर की इस बीमारी में बच्चों के शरीर पर टमाटर की तरह गोल सर्किल बन जाते हैं। इसके अलावा जिन बच्चों में यह संक्रमण होता है उन्हें तेज बुखार आने की समस्या भी देखी गई है।

टोमेटो फीवर क्या है?

इस बीमारी में बच्चों के शरीर पर गोल-गोल दाने जैसी आकृति बन जाती है। जिसके कारण इसे टोमेटो फीवर नाम दिया गया है। यह एक वायरल संक्रमण है, इसका संक्रमण सबसे ज्यादा 5 साल से कम उम्र के बच्चों में ही देखने को मिल रहा है। इस बीमारी से संक्रमित होने वाले बच्चों के शरीर पर जलन और खुजली की समस्या होती है। इसके साथ ही संक्रमित बच्चे को तेज बुखार भी आता है। यह बीमारी केरल में बहुत तेजी से फैल रही है।

टोमेटो फीवर के लक्षण-

टोमेटो फीवर एक प्रकार का वायरल क्या संक्रमण है। जिसके मामले केरल में देखने को मिल रहे हैं। इस संक्रमण को वैज्ञानिकों ने टोमेटो फीवर का नाम दिया है। आपको बता दें कि यह एक दुर्लभ बीमारी है, जिसके बारे में अभी तक पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाई है। जिसकी वजह से यह कह पाना मुश्किल है कि यह बीमारी चिकनगुनिया या डेंगू के कारण हो रही है या फिर अन्य कोई कारण है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह चेतावनी दी गई है कि यह बीमारी अगर समय पर नियंत्रित नहीं होती है तो यह राज्य में तेजी से फैल सकती है और एक भयानक महामारी का रूप ले सकती है। इस बीमारी के प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं-

  • तेज बुखार का आना
  • पेट में दर्द और ऐठन का होना
  • शरीर पर टमाटर के जैसे गोल गोल दाने होना
  • जोड़ों में सूजन का आना
  • नाक का बहना और छींक, खासी इत्यादि होना
  • दस्त, उल्टी और जी मचलाना
  • हथेलियों के रंग में बदलाव होना
  • डिहाइड्रेशन या शरीर में पानी की कमी का होना
  • शरीर में थकान महसूस होना
  • रचा पर जलन और खुजली का होना

टोमेटो फीवर से बचने के उपाय-

जैसा कि उपरोक्त जानकारी में हमने आपको बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों के पास इस बीमारी कि कोई विशेष जानकारी नहीं है। इसलिए इसका कोई सटीक इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है। इस बीमारी के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने केरल राज्य में चेतावनी जारी की है। इस बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलावा घर में साफ सफाई का तथा समुचित भोजन का ध्यान रखें। इस बीमारी से संक्रमित बच्चों से दूरी बनाकर रखें।

Tags tomato fever tomato fever treatment in babies keral tomato flu in hindi coronavirus
Share