Viral24-Logo
हार्ट अटैक से पहले मिलते हैं ये 6 संकेत, अनदेखा किया तो जा सकती है जान-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 1.1K | 0 | 2 years ago

हार्ट अटैक से पहले मिलते हैं ये 6 संकेत, अनदेखा किया तो जा सकती है जान

वैसे तो हार्टअटैक अचानक से आता है लेकिन समय रहते इसके संकेतों को पहचानकर इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। जानिए क्या है वह संकेत-

आजकल हाईटेक की समस्या लोगों में काफी हद तक बढ़ गई है। पहले हार्टअटैक की समस्या केवल 60 साल से ऊपर के लोगों में ही पाई जाती थी लेकिन आजकल यह समस्या 25 से 30 साल के युवाओं में भी बढ़ने लगी है। हार्ट अटैक के ज्यादातर मामलों में युवाओं की जान चली जाती है। आप सभी का यह जान लेना जरूरी है कि हार्टअटैक आने से पहले हमारा शरीर क्या-क्या संकेत देता है ताकि हम इससे बचाव के प्रयास कर सकें।

हार्ट अटैक से पहले मिलते हैं ये 6 संकेत, अनदेखा किया तो जा सकती है जान-image-624de4360df2e
Image source: Google search

हाइट अटैक आने के कारण-

वैसे तो हार्टअटैक आने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन हम आपको प्रमुख कारण बता रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं।

  1. हार्ट अटैक की समस्या हमारे ह्रदय के एक हिस्से में ब्लड की सप्लाई के बंद हो जाने के कारण होती है। इसमें हमारे हाइट के एक हिस्से को पर्याप्त मात्रा में ब्लड नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से हर्ट अटैक आ सकता है।
  2. जब हमारे शरीर में ब्लड का फ्लो लंबे समय तक रुका रहता है तब हमारे हाट की मसल डैमेज होने शुरू हो जाती है। जिसकी वजह से हर्ट अटैक की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
  3. ह्रदय की धमनियों का अचानक से सिकुड़ जाना भी हार्टअटैक का एक लक्षण है। इसमें हाइट की मसल्स में ब्लड का बहाव रुक जाता है।
  4. हार्टअटैक का मुख्य कारण सीएडी यानी कोरोनरी आर्टरी डिजीज माना जाता है।

हार्टअटैक के संकेत या लक्षण-

  1. ज्यादातर मामलों में हार्ट अटैक आने से पहले बेचैनी, सीने में दर्द का होना, उल्टे हाथ की तरफ भारीपन महसूस होना इत्यादि है।
  2. भारी मात्रा में कमजोरी और चक्कर का आना।
  3. अटैक आने से कुछ समय पहले ठंडा पसीना आना, चक्कर आना और कमजोरी महसूस होना जैसे लक्षण दिखते हैं। इसके अलावा जबड़े, पीठ और गर्दन में दर्द का अनुभव होता है।
  4. सीने में दर्द होना और बेचैनी महसूस होना।
  5. ठीक प्रकार से सांस नहीं ले पाना और छोटी-छोटी सांसे भरना वैसी ही स्थिति दिखाई देती है।
  6. बिना काम किए ही थकान का महसूस होना, उल्टी करने जैसी स्थिति दिखाई देती है। यह लक्षण सामान्यतः महिलाओं में देखने को मिलते हैं।

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए कारण और लक्षण एक सुझाव के रूप में है। Viral24 न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है। यदि आपको इस तरीके की समस्या देखने को मिले तो आप तुरंत डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Tags heart attack health lifestyle wellness attack
Share