Viral24-Logo
यह रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस मोहिना बनी मां, बेटे का किया भव्य स्वागत-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 353 | 0 | 2 years ago

यह रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस मोहिना बनी मां, बेटे का किया भव्य स्वागत

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अदाकारा मोहिनी सिंह और हस्बैंड सुयश रावत दोनों पेरेंट्स बने।

टीवी की दुनिया से आजकल खुश करने वाली खबरें सामने आ रही है ऐसी ही खुशखबरी ये रिश्ता क्या कहलाता हैं‌ सेट से भी आई है। इस शो में काम कर चुकी मोहिना हाल ही में मां बनी है। एक्ट्रेस मोहिना सिंह और उनके हस्बैंड सुयश रावत दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। मोहिनानी इस शो से बहुत फेम कमाया है।

यह रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस मोहिना बनी मां, बेटे का किया भव्य स्वागत-image-625c4e1d24b4a
Image source - Google search

आपको बता दें कि दोनों ने यह खबर छुपा रखी थी लेकिन वह मोहिना ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात खुद बताई थी उन्होंने अपने पति सुयश के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट दिखाते हुए नजर आ रही है और नीचे कैप्शन में लिखा है- आने वाले कल की शुरुआत है। मैं अपनी यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ बांटना चाहती हूं।

फैंस को मोहिना के चाइल्ड के आने का बेसब्री से इंतजार है। सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर करने के बाद तुरंत महीना को बधाई के मैसेज आने लग गए थे। मोहिना की प्रेगनेंसी की चर्चा हर कोई कर रहा है। मोहिना की गोद भराई की रस्म भी काफी चर्चा में रही थी।

मोहिना ने 2019 में

यह रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस मोहिना बनी मां, बेटे का किया भव्य स्वागत-image-625c4e1d24b4a
Image source - Google search

पॉलीटिशियन और बिजनेसमैन सुयश रावत से शादी की थी। सुयश रावत पॉलीटिशियन फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं इनके पिता का नाम है सतपाल महाराज। मोहिना ने शादी के बाद टीवी इंडस्ट्री को बाय-बाय कह दिया था। एक अच्छी एक्ट्रेस तो है ही लेकिन यह एक अच्छी कोरियोग्राफर भी हैं। मोहिना कई डांस उसमें हिस्सा भी ले चुकी है अब मोहिना एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। देखी मोइना रीवा की राजकुमारी के नाम से मशहूर हो गई है।

मोहिना को सबसे ज्यादा फैन यह रिश्ता क्या कहलाता है शो से ही मिली थी। इस शो में मोहिना ने कार्तिक की बहन कीर्ति का रोल प्ले किया था। फरवरी में महिला ने अपने प्रेगनेंसी को रिवील किया था इन्होंने अपनी खुशी फैंस के साथ भी बांटी। टीवी इंडस्ट्री को तो महीना अलविदा कह चुकी है लेकिन वह सोशल मीडिया काफी एक्टिव दिखाई देती है।

Tags मोहिना यह रिश्ता क्या कहलाता है शो कार्तिक की बहन कीर्ति का रोल प्ले किया सोशल मीडिया 14 अक्टूबर 2019 को राजनेता और व्यवसायी सुयश रावत से शादी की
Share