3 अप्रैल को भारती सिंह मां बनी और उसके 14 दिन बाद भारतीय सिंह वापस काम पर लोटी।
3 अप्रैल को भारतीय सिंह मां बनी थी। अपने 14 दिन के बच्चे को छोड़कर काम पर फिर से लौट आई। भारतीय जब अपने काम पर वापस आई तो कैमरा में पोज देते नजर आए और कहने लगी कि मैं अपने बेटे को घर पर छोड़ कर आई हूं इसके बाद वह रोने लग गई। भारती सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भारती ने जब कैमरा के सामने पोज दिए और का आज मैं सूट पर आने से पहले रोने लग गई थी क्योंकि मैं अपनी 14 दिन के बच्चे को घर पर छोड़ कर आई हूं , लेकिन काम भी तो जरूरी है। गेम आरती ने कहा कि मैं सबके लिए मिठाइयां लेकर आई हूं इसके बाद वह अपने वैनिटी वैन की तरफ चली गई।
रिपोर्टर्स ने ने भारती से पूछा यह सवाल
रिपोर्टर ने भारतीय से पूछा आलिया और रणबीर की शादी पर आप क्या कहना चाहेंगी? तो भारती ने जवाब देते हुए कहा-"मेरी तरफ से दोनों को कांग्रेचुलेशन। दोनों ऐसे ही खुश रहे। रणबीर और आलिया ने मुझे और हर्ष दोनों को शादी पर बुलाया था लेकिन बच्चा बहुत छोटा था इसलिए हम जा नहीं पाए।
आपको तो पता होगा कि भारती के बच्चे का होमकमिंग बहुत वायरल हुआ था। देखा जा सकता है कि भारती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज लेकर अपने बच्चे को घर ले जा रही हैं। भारती और हर्ष का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो ने अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर की है। आरती वीडियो में बिल्कुल फिट नजर आ रही है। आरती ने कहा हर बच्चे को गोदी में लेकर घंटों उसके साथ खेलता रहता है।
भारती ने बताया कि जब मैं मां बनी तो मैं पूरी दुनिया को भूल गई । बस मुझे अपना बेटा गोलू याद रहा । मैं और हर्ष उसे गोलू बुलाते हैं कि वह बिल्कुल गोलगप्पे के जैसे दिखाई देता है।