Viral24-Logo
बेटे के जन्म के 14 दिन बाद ही अपने काम पर वापस लौटी भारती सिंह, कैमरे के सामने आकर रोने लगी-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 13.6K | 0 | 2 years ago

बेटे के जन्म के 14 दिन बाद ही अपने काम पर वापस लौटी भारती सिंह, कैमरे के सामने आकर रोने लगी

3 अप्रैल को भारती सिंह मां बनी और उसके 14 दिन बाद भारतीय सिंह वापस काम पर लोटी।

3 अप्रैल को भारतीय सिंह मां बनी थी। अपने 14 दिन के बच्चे को छोड़कर काम पर फिर से लौट आई। भारतीय जब अपने काम पर वापस आई तो कैमरा में पोज देते नजर आए और कहने लगी कि मैं अपने बेटे को घर पर छोड़ कर आई हूं इसके बाद वह रोने लग गई। भारती सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बेटे के जन्म के 14 दिन बाद ही अपने काम पर वापस लौटी भारती सिंह, कैमरे के सामने आकर रोने लगी-image-625c20c828efe
Image source - Google search

भारती ने जब कैमरा के सामने पोज दिए और का आज मैं सूट पर आने से पहले रोने लग गई थी क्योंकि मैं अपनी 14 दिन के बच्चे को घर पर छोड़ कर आई हूं , लेकिन काम भी तो जरूरी है। गेम आरती ने कहा कि मैं सबके लिए मिठाइयां लेकर आई हूं इसके बाद वह अपने वैनिटी वैन की तरफ चली गई।

रिपोर्टर्स ने ने भारती से पूछा यह सवाल

बेटे के जन्म के 14 दिन बाद ही अपने काम पर वापस लौटी भारती सिंह, कैमरे के सामने आकर रोने लगी-image-625c20c828efe
Image source - Google search

रिपोर्टर ने भारतीय से पूछा आलिया और रणबीर की शादी पर आप क्या कहना चाहेंगी? तो भारती ने जवाब देते हुए कहा-"मेरी तरफ से दोनों को कांग्रेचुलेशन। दोनों ऐसे ही खुश रहे। रणबीर और आलिया ने मुझे और हर्ष दोनों को शादी पर बुलाया था लेकिन बच्चा बहुत छोटा था इसलिए हम जा नहीं पाए।

आपको तो पता होगा कि भारती के बच्चे का होमकमिंग बहुत वायरल हुआ था। देखा जा सकता है कि भारती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज लेकर अपने बच्चे को घर ले जा रही हैं। भारती और हर्ष का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो ने अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर की है। आरती वीडियो में बिल्कुल फिट नजर आ रही है। आरती ने कहा हर बच्चे को गोदी में लेकर घंटों उसके साथ खेलता रहता है।

भारती ने बताया कि जब मैं मां बनी तो मैं पूरी दुनिया को भूल गई । बस मुझे अपना बेटा गोलू याद रहा । मैं और हर्ष उसे गोलू‌ बुलाते हैं कि वह बिल्कुल गोलगप्पे के जैसे दिखाई देता है।

Tags बेटे के जन्म भारती 12 दिन के बच्चे को छोड़कर काम पर फिर से लौट आई रिपोर्टर्स ने ने भारती से पूछा यह सवाल
Share