बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर की पोस्ट पर थे, मरने से पहले व्हाट्सएप पर RIP स्टेटस लगा देख डर गए घरवाले! पुलिस की भी लि मदद फिर भी नहीं बचा पाए।
यह घटना अलवर की है बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने अपने व्हाट्सएप पर RIP लिखा साथ में अपनी फोटो भी लगाई, जैसे ही घर वालों ने स्टेटस देखा तो तुरंत उसे फोन किया लेकिन उसने फोन आंसर ही नहीं किया ऐसे में घर वालों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। लोकेशन ट्रेस की गई और जब घरवाले उस जगह पहुंचे तो मैनेजर की डेड बॉडी मिली। पुलिस का कहना है कि यह सुसाइड का केस लग रहा है मो'दी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
पुलिस ने बताया कि प्रदीप रोहिल्ला बैंक ऑफ बड़ौदा बहरोड ब्रांच में मैनेजर की पोस्ट पर थे। पूछताछ के दौरान परिवार वालों से पता चला कि प्रदीप सुबह यह कहकर निकला था कि पहले उसे स्कूल जाना है इसके बाद में बैंक जाऊंगा। दोपहर में 12:00 बजे प्रदीप ने व्हाट्सएप पर अपनी फोटो लगाई और नीचे RIP लिखा।
प्रदीप के एक फ्रेंड ने उसका यह स्टेटस देखा तो उसने तुरंत प्रदीप के घरवालों को बताया। घरवालों ने घबराहट में प्रदीप को कई फोन किए लेकिन प्रदीप ने एक भी कॉल आंसर नहीं किया। प्रदीप कि जब लोकेशन ट्रेस की गई और जब वे वहां पहुंचे और तो चिकाना रोड के पास उसकी डेड बॉडी मिली।
प्रदीप 2018 से ही बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर की पोस्ट पर काम कर रहे थे। इनकी उम्र 35 वर्ष है। पत्नी हाउसवाइफ दोनों के एक लड़का और एक लड़की। प्रदीप के पिता सुल्तान रोहिल्ला भी बैंक से रिटायर्ड है। पिता ने कहा कि हमारे घर में सब सही चल रहा था लेकिन अचानक ही है क्या हो गया है, मेरे बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह सवाल मुझे अंदर ही अंदर झकझोर रहा है। प्रदीप अपनी मन की बात घरवालों को नहीं बताता था। जॉब में भी कोई दिक्कत नहीं थी। पुलिस जांच में लगी हुई है कि प्रदीप ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया?