Viral24-Logo
'विमल बोलो जुबा केसरी' का ऐड करने वाले अक्षय कुमार ने कहा कि इससे मिलने वाले पैसे किसी जरूरतमंद को मिलेगी।-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 494 | 0 | 2 years ago

'विमल बोलो जुबा केसरी' का ऐड करने वाले अक्षय कुमार ने कहा कि इससे मिलने वाले पैसे किसी जरूरतमंद को मिलेगी।

Bollywood एक्ट्रस अक्षय कुमार ने लोगो से मांगी माफी,छोड़ा विमल का साथ; कहां- ' किसी अच्छे काम के लिए दूंगा इस से मिली रकम'

दोस्तों, बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। अक्षय की इमेज लोगों के सामने ऐसी बन गई है कि लोग उन पर भरोसा करते ही हैं। अक्षय ने जब 'विमल इलायची' ‌ ऐड में काम किया तो उनके फैंस उनसे नाराज हो गए।

'विमल बोलो जुबा केसरी' का ऐड करने वाले अक्षय कुमार ने कहा कि इससे मिलने वाले पैसे किसी जरूरतमंद को मिलेगी।-image-62623965d7c63
Image source - Google search

अक्षय कुमार ने भले ही इस विमल इलायची एड में काम किया हो लेकिन जिस कंपनी के लिए यह ऐड किया वह पान मसाला बनाने का काम करती है इस वजह से उनके फैंस बहुत नाराज हो गए। फैंस का कहना है कि हमें अक्षय से यह उम्मीद नहीं थी। इसके लिए अक्षय की फ्रेंड्स से माफी भी मांगी है और कहा है कि भविष्य में ऐसे ऐड करने से पहले मैं उस पर गौर जरूर करूंगा।

बीती रात अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की इसमें लिखा कि-आई एम सॉरी। मैं आप सब से माफी मांगता हूं। इस ऐड को करने के बाद लोगों ने जो मुझे रिएक्शन दिए जिसकी वजह से मैं सोचने पर मजबूर हो गया। मैंने तंबाकू का न तो कभी प्रचार किया है और ना ही कभी करूंगा। इस ऐड को करने के बाद मुझे जो प्रतिक्रियाएं मिली उसके लिए मैं आपका आभारी हूं और मैं बड़ी ईमानदारी से इससे जल्द ही पीछे हट जाऊंगा। इस ऐड के लिए मुझे जितने भी पैसे मिले हैं मैं उसे अच्छे काम के लिए यूज करूंगा।

'विमल बोलो जुबा केसरी' का ऐड करने वाले अक्षय कुमार ने कहा कि इससे मिलने वाले पैसे किसी जरूरतमंद को मिलेगी।-image-62623965d7c63
Image source - Google search

अक्षय ने कहा मैंने विमल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और जब तक वह पूरा नहीं हो जाता तब तक मैं पीछे नहीं हट सकता। मैं वादा करता हूं कि भविष्य में ऐसे ऐड करने से पहले उस पर गौर जरूर करूंगा। अक्षय ने आगे नोट में लिखा-इसके बदले में आपसे आपका स्नेह और प्यार चाहता हूं।

अक्षय की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अक्षय की पृथ्वीराज फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली है जिसमें वह पृथ्वीराज चौहान का रोल निभाएंगे। अक्षय के साथ इस फिल्म में लीड रोल में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी दिखेंगी जिनका यह बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहला डेब्यू होगा।

 

Tags बॉलीवुड स्टार अक्षयकुमार माफ़ी मांगकर छोड़ा विमल का साथ विमल बोलो जुबा केसरी मिलने वाले पैसे किसी जरूरतमंद को मिले विमल इलायची एड पृथ्वीराज फिल्म
Share