Bollywood एक्ट्रस अक्षय कुमार ने लोगो से मांगी माफी,छोड़ा विमल का साथ; कहां- ' किसी अच्छे काम के लिए दूंगा इस से मिली रकम'
दोस्तों, बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। अक्षय की इमेज लोगों के सामने ऐसी बन गई है कि लोग उन पर भरोसा करते ही हैं। अक्षय ने जब 'विमल इलायची' ऐड में काम किया तो उनके फैंस उनसे नाराज हो गए।
अक्षय कुमार ने भले ही इस विमल इलायची एड में काम किया हो लेकिन जिस कंपनी के लिए यह ऐड किया वह पान मसाला बनाने का काम करती है इस वजह से उनके फैंस बहुत नाराज हो गए। फैंस का कहना है कि हमें अक्षय से यह उम्मीद नहीं थी। इसके लिए अक्षय की फ्रेंड्स से माफी भी मांगी है और कहा है कि भविष्य में ऐसे ऐड करने से पहले मैं उस पर गौर जरूर करूंगा।
बीती रात अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की इसमें लिखा कि-आई एम सॉरी। मैं आप सब से माफी मांगता हूं। इस ऐड को करने के बाद लोगों ने जो मुझे रिएक्शन दिए जिसकी वजह से मैं सोचने पर मजबूर हो गया। मैंने तंबाकू का न तो कभी प्रचार किया है और ना ही कभी करूंगा। इस ऐड को करने के बाद मुझे जो प्रतिक्रियाएं मिली उसके लिए मैं आपका आभारी हूं और मैं बड़ी ईमानदारी से इससे जल्द ही पीछे हट जाऊंगा। इस ऐड के लिए मुझे जितने भी पैसे मिले हैं मैं उसे अच्छे काम के लिए यूज करूंगा।
अक्षय ने कहा मैंने विमल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और जब तक वह पूरा नहीं हो जाता तब तक मैं पीछे नहीं हट सकता। मैं वादा करता हूं कि भविष्य में ऐसे ऐड करने से पहले उस पर गौर जरूर करूंगा। अक्षय ने आगे नोट में लिखा-इसके बदले में आपसे आपका स्नेह और प्यार चाहता हूं।
अक्षय की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अक्षय की पृथ्वीराज फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली है जिसमें वह पृथ्वीराज चौहान का रोल निभाएंगे। अक्षय के साथ इस फिल्म में लीड रोल में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी दिखेंगी जिनका यह बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहला डेब्यू होगा।