Viral24-Logo
एक बच्चा जब अपनी मां के सामने बड़े से नाले में गिर गया,‌ तो मां की गुहार लगाने पर भी कोई मदद के लिए आगे नहीं-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 335 | 0 | 2 years ago

एक बच्चा जब अपनी मां के सामने बड़े से नाले में गिर गया,‌ तो मां की गुहार लगाने पर भी कोई मदद के लिए आगे नहीं

भौंक-भौंक कर इंसानों से मांगी सहायता,नाले में गिरे अपने बच्चे को बचाने के लिए लोगों से मदद की गुहार

सोशल मीडिया पर दिल दहलाने वाला एक वीडियो सामने आया है। मां अपने बच्चे को बचाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगा रही है।

कहा जाता है कि भगवान हर किसी की देखभाल नहीं कर सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया है चाहे वह इंसान की मां हो या जानवरों की, मां तो मां होती है। मां इस शब्द में पूरी सृष्टि समाई हुई है। मां मे अपने बच्चे की जान बसती है वह अपने बच्चे को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। इस वीडियो में एक तड़पती हुई मां की चीख सुनाई दे रही है। इस वीडियो में एक मां एक डॉगी है जिसका छोटा सा पिल्ला एक बड़े से नाले में गिर जाता है और वह कर इंसानों से मदद के लिए पुकार लगा रही है। डॉगी मां के दो बच्चे नाली में गिर गए थे वह उन्हें बाहर नहीं निकाल पा रही है।

एक बच्चा जब अपनी मां के सामने बड़े से नाले में गिर गया,‌ तो मां की गुहार लगाने पर भी कोई मदद के लिए आगे नहीं-image-6261ab1964918
Image source - Google search

मां डॉगी को जब यह एहसास हो गया कि वह अपने बच्चे को बचाने में असमर्थ है तब वह भौंक-भौंक कर इंसानों को मदद के लिए बुलाती है। इसी का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया है और नीचे कैप्शन में लिखा है कि कैसे एक मां चाहे वह इंसानों की हो या जानवरों की। वह अपने बच्चे की मदद के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

डॉगी की है ममतामई भाषा एक व्यक्ति ने समझ ली और उसने बच्चों को नाले से बाहर निकाला जैसे ही मां डॉगी ने अपने बच्चों को देखा उसकी आंखों में आंसू आ गए और वह अपने बच्चों को चाटने लगी। जब मां डॉगी अपने बच्चों के साथ खेल रही थी तू बच्चे गटर की नाली में जाकर गिर गई और वह उन्हें नाले से बाहर नहीं निकाल पा रही थी। तब जाकर मां डॉगी ने बच्चों को बचाने के लिए भौंकना शुरू कर दिया ऐसे में एक इंसान मदद के लिए आगे आया और उसने बच्चों को बचा लिया।

 

Tags सोशल मीडिया नाले में गिरे बच्चों को बचाने की गुहार भौंक-भौंक कर इंसानों को मदद के लिए बुलाती
Share