अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया ऐसा वीडियो जिसे देख हर भारतवासी को गर्व महसूस होगा। जानिए विस्तार से-
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि बॉलीवुड के खुशमिजाज किशन के एक्टर रहे अनुपम खेर इन दिनों "द कश्मीर फाइल" को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को देख हर भारतवासी का दिल गर्व से भर जाएगा।
आपको बता दें कि यह वीडियो एक आम आदमी का है। जिसे देखकर अनुपम खेर अपनी गाड़ी से नीचे उतर गए और उस व्यक्ति से काफी सवाल जवाब किए। इसके बारे में अनुपम खेर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि "आज सुबह दिल्ली में शूटिंग के लिए जाते समय अनिल कुमार मोरिया की मोटरसाइकिल पर लगे तिरंगे को देखकर मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया"।
इस वीडियो के आधार पर अनुपम खेर जब किसी ट्रैफिक सिग्नल पर रुके थे, तब उन्होंने देखा कि एक बाइक सवार की गाड़ी पर तिरंगा लगा हुआ है। इसे देखकर अनुपम खेर खुद को रोक नहीं पाए और तुरंत गाड़ी से नीचे उतरकर उस व्यक्ति का वीडियो बनाने लगे। अनुपम खेर को देखकर बाइक सवार भी एक पल के लिए चौक जाता है। इसके बाद अनुपम खेर उस व्यक्ति से कुछ बातें करते हैं, जिसका वह व्यक्ति बड़ी सहजता से जवाब भी देता है।
अनुपम खेर ने जब उस शख्स से पूछा कि अपनी बाइक पर तिरंगा लगाकर क्यों घूम रहे हो, तब उस शख्स ने जवाब दिया कि जब मैं बाइक चलाता हूं तब तिरंगा लगाकर रखता हूं। यह सुनकर अनुपम खेर का सीना गर्व से चौड़ा हो गया और उन्होंने उस शख्स की तारीफ की इसके साथ ही जाते-जाते उन्होंने उस बाइक सवार को ऑल दी बेस्ट भी बोला।
सुबह दिल्ली में शूटिंग पर जाते हुए #AnilKumarMorya की मोटर् साइकल पर एक normal day भारत का तिरंगा देखकर सीना गर्व से चौड़ा हो गया।भारत के 99.09% लोग ऐसे ही है।तिरंगा दिल में लिए घूमते है।बाक़ी .01% लोग दुखी आत्मायें है।#AnilKumarMorya ki Jai Ho! ?❤️???? #TrueIndian #CommonMan pic.twitter.com/WlmLhgy5Ny
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 6, 2022
आपको बता दें कि अनुपम खेर की हाल ही में एक मूवी रिलीज हुई है जिसका नाम "द कश्मीर फाइल" है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों तथा उनके साथ हुई नाइंसाफी को दिखाया गया है। इसके साथ ही इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे रातों-रात कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़कर दूसरे राज्यों में शरण लेनी पड़ी थी। इस फिल्म ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म शानदार कमाई बटोर रही है।