TMKOC:- रीटा रिपोर्टर बेडरूम की तस्वीर Viral ट्रोल हुईं, एक्ट्रेस बोलीं- आप लोगों को मुझे कपड़े पहनने की सलाह देने की जरूरत नहीं....
दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रीटा रिपोर्टर का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया अहूजा जो अपने गॉर्जियस और स्टाइलिश फैशन के चलते चर्चाओं में बनी हुई है। जिसके चलते एक्ट्रेस कई बार ट्रोल हो चुकी है लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को अपने अंदाज में जवाब दिया है।
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी बेडरूम से एक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की जिसमें इन्होंने ब्लैक सैटिन ड्रेस पहन रखी है जिसके चलते एक्ट्रेस को एक बार फिर से ट्रोल किया गया लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को अपने अंदाज में जवाब दिया इन्होंने लिखा कि मुझे केवल मेरे हस्बैंड और सन ही जज कर सकते है मुझे कोई दूसरा जज करे इसकी अनुमति किसी को नहीं है मैं क्या पहन हूं और क्या नहीं यह मेरा डिसीजन है किसी और का नहीं।
आगे एक्ट्रेस ने लिखा-आप मेरे बारे में क्या सोचते हो आप यह लिखते हो लेकिन मुझे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता, आप में से बहुत से लोग मेरे कपड़ों को लेकर मुझे जज करते हैं कुछ लिखते हैं कि मैं कैसी वाइफ हूं और मुझे कपड़े पहनने की सलाह देते हैं।
कुछ तो यहां तक लिखते हैं कि आप अपने बेटे को एक मां के रूप में क्या सिखा रही हैं,और मेरे हस्बैंड मेरे बारे में क्या सोचेंगे, तो बता दूं अरदास और मालव ही तय करेंगे कि मैं कैसी मदर और वाइफ हूं। आप लोगों को मुझे कपड़े पहनने की सलाह देने की जरूरत नहीं। मैं अपने हिसाब से जीना चाहती हूं। थैंक यू लेकिन सबके मशवरे और सुझाव की मुझे जरूरत नहीं।
प्रिया अहूजा की शादी 2011 में मालव राजदा के साथ हुई थी। दोनों 10 साल से एक साथ है। प्रिया ने 2008 से 2010 तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम किया बाद में उन्होंने शो के डायरेक्टर मालव राजदा से 2011 में शादी कर ली।