Viral24-Logo
साउथ सुपरस्टार रामचरण अपनी प्रेगनेंट वाइफ के साथ मालद्वीप वेकेशन पर पहुंचे, फैंस के साथ साझा की तस्वीरें...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.7K | 0 | 1 year ago

साउथ सुपरस्टार रामचरण अपनी प्रेगनेंट वाइफ के साथ मालद्वीप वेकेशन पर पहुंचे, फैंस के साथ साझा की तस्वीरें...

हाल ही में सुपरस्टार रामचरण ने अपने इंस्टा पर कुछ फोटो शेयर की जिसमें वह अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं ...

साउथ के जाने-माने एक्टर राम चरण सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं यह अपनी निजी लाइफ को लेकर बहुत सिक्योर है। हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। बता दे एक्टर बहुत जल्द पापा बनने वाले हैं। इस बीच एक्टर अपनी वाइफ के साथ मालदीव्स में वेकेशन पर पहुंचे।

साउथ सुपरस्टार रामचरण अपनी प्रेगनेंट वाइफ के साथ मालद्वीप वेकेशन पर पहुंचे, फैंस के साथ साझा की तस्वीरें...-image-64b110cba4a1b
Google search

हाल ही में सुपरस्टार रामचरण ने अपने इंस्टा पर कुछ फोटो शेयर की जिसमें वह अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं फैंस को इनकी फोटोस बहुत पसंद आ रही है वह जमकर लाइक्स कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।


एक्टर ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में ब्लू कलर का हाइट इमोजी बनाया। इस फोटो में एक्टर और उनकी वाइफ उपासना वोट में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

साउथ सुपरस्टार रामचरण अपनी प्रेगनेंट वाइफ के साथ मालद्वीप वेकेशन पर पहुंचे, फैंस के साथ साझा की तस्वीरें...-image-64b110cba4a1b
Google search

इस तस्वीर में एक्टर के पिल्लर के पास खड़े हुए स्टाइलिश पोज दे रहे हैं। बीते समय एक्टर ने अपनी वाइफ के साथ अपनी 10th मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। रामचरण के पिता चिरंजीवी ने ही पिछले साल उपासना के प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी दी थी।

साउथ सुपरस्टार रामचरण अपनी प्रेगनेंट वाइफ के साथ मालद्वीप वेकेशन पर पहुंचे, फैंस के साथ साझा की तस्वीरें...-image-64b110cba4a1b
Google search

हाल ही में उपासना का एक इंटरव्यू हुआ जहां इन्होंने बताया कि शादी के 10 साल बाद ही इन्होंने मां बनने का जो सोचा इन्होंने कहा-मैं एक्साइटेड हूं मुझे प्राउड भी है कि मैंने मां बनने का फैसला तब किया जब हम खुद चाहते थे ना कि समाज।

साउथ सुपरस्टार रामचरण अपनी प्रेगनेंट वाइफ के साथ मालद्वीप वेकेशन पर पहुंचे, फैंस के साथ साझा की तस्वीरें...-image-64b110cba4a1b
Google search

इसी वजह से हमने शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने का फैसला किया मुझे लगता है कि है यह सबसे अच्छा टाइम है क्योंकि इस समय हम अपने करियर के अच्छे मुकाम पर है। फाइनेंशली हम दोनों ठीक हैं अपने बच्चों की देखभाल कर सकते हैं।

 

Tags राम चरण प्रेग्नेंट पत्नी मालदीव वेकेशन एंजॉय
Share