Viral24-Logo
फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में किंग खान की बेटी सुहाना खान ने अपने लुक से सबका खींचा ध्यान, खुशी कपूर का भी दिखा बोल्ड लुक...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.8K | 1 | 1 year ago

फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में किंग खान की बेटी सुहाना खान ने अपने लुक से सबका खींचा ध्यान, खुशी कपूर का भी दिखा बोल्ड लुक...

आधी रात को दोस्त की बर्थडे पार्टी में सुहाना खान स्काई ब्लू ड्रेस पहने नजर आई, जिसमें सुहाना खूबसूरत लग रही थी।श्रीदेवी की लाडली भी दिखीं बोल्ड लुक में....

दोस्तों शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बहुत ही जल्द एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं इसके चलते सुहाना चर्चाओं में बनी हुई है। सुहाना पब्लिक में नजर आती हैं तो उनकी वीडियोस और फोटोस तुरंत वायरल हो जाती है। सुहाना भले ही इस वक्त एक्ट्रेस नहीं है फिर भी किसी न किसी वजह से लोगों की अटेंशन पा ही लेती है हाल ही में सुहाना खान का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुहाना अपने लुक के चलते चर्चा में हैं। सुहाना हाल ही में भारतीय द आर्चीज फिल्म के को स्टार के बर्थडे पार्टी में पहुंची जहां सुहाना ने अपने लुक से पार्टी में सबका ध्यान खींचा। अपने इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हो जिसने भी सुहाना को देखा वह देखता ही रह गया। पार्टी से सुहाना की फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में किंग खान की बेटी सुहाना खान ने अपने लुक से सबका खींचा ध्यान, खुशी कपूर का भी दिखा बोल्ड लुक...-image-64b0f07e12faf
Google search

जैसे ही सुहाना की फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई इनके चाहने वाले इनकी तारीफ करने लग गए। एक यूजर ने लिखा- बिल्कुल अपने पापा की तरह सिंपल और वंडरफुल है। दूसरे ने लिखा-मुझे सुहाना अच्छी नहीं लगती लेकिन आज बहुत सुंदर लग रही है। ‘द आर्चीज़’ के को स्टार मिहिर आहूजा ने अपने बर्थडे के मौके पर कल रात मुंबई में पार्टी रखी जहां सुहाना खान खुशी कपूर और कई फ्रेंड्स पार्टी में नजर आए।

फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में किंग खान की बेटी सुहाना खान ने अपने लुक से सबका खींचा ध्यान, खुशी कपूर का भी दिखा बोल्ड लुक...-image-64b0f07e12faf
Google search

पार्टी में सुहाना खान स्काई ब्लू ड्रेस पहने नजर आई जिसमें सुहाना बेदी खूबसूरत लग रही थी खुशी कपूर का बोल्ड अंदाज देखने को मिला। मिहिर आहूजा अपने बर्थडे पार्टी में ब्लैक आउटफिट में नजर आए इनका लुक देखने लायक था।

फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में किंग खान की बेटी सुहाना खान ने अपने लुक से सबका खींचा ध्यान, खुशी कपूर का भी दिखा बोल्ड लुक...-image-64b0f07e12faf
Google search


पार्टी में खुशी कपूर ने ग्रैंड एंट्री ल वह इस पार्टी में को स्टार वेदांग रैना के साथ आई। खुशी ने प्रिंटेड मिनी ड्रेस पहन रखी थी। खुशी का बोल्ड लुक फैंस को देखने को मिला। खबरों की मानें तो खुशी कपूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों को डेट कर रही हूं लेकिन दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है।

किंग खान की लाडली सुहाना खान "द आर्चीज" फिल्म से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं फिल्म के डायरेक्टर जोया अख्तर हैं। सुहाना ने फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है इस फिल्म में श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाले हैं।

Tags आधी रात दोस्त की बर्थडे पार्टी SRK की लाडली सुहाना खान फ्रेंड की बर्थडे पार्टी किंग खान की बेटी श्रीदेवी की लाडली
Share