Viral24-Logo
शाहरुख खान ने हाल ही में इमोशनल पोस्ट करके बताया कि पठान फिल्म फ्लॉप गई तो बेचना पड़ेगा मन्नत-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 465 | 0 | 2 years ago

शाहरुख खान ने हाल ही में इमोशनल पोस्ट करके बताया कि पठान फिल्म फ्लॉप गई तो बेचना पड़ेगा मन्नत

फिल्म पठान को लेकर बॉयकॉट की मांगों को उठते देख किंग खान ने शेयर की इमोशनल पोस्ट और बताया, कि अगर फिल्म फ्लॉप गई तो बेचना पड़ेगा घर मन्नत...

शाहरुख खान के फैंस सोशल मीडिया पर काफी भड़के हैं। क्योंकि एक पोस्ट बहुत वायरल हो रहा है कि शाहरुख खान का मन्नत बिकने वाला है। शाहरुख खान ने हाल ही में अपने फैंस को अपनी फिल्म पठान को देखने के लिए कहां है। शाहरुख का कहना है कि अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो मेरा घर बिक जाएगा। इस पोस्ट के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें बॉयकॉट करने की बात कर दी है।

शाहरुख खान ने हाल ही में इमोशनल पोस्ट करके बताया कि पठान फिल्म फ्लॉप गई तो बेचना पड़ेगा मन्नत-image-624bea6023e49
Image source - Google search

फ्रेंड्स की गुजारिश पर खबर का पता लगाया कि सच्ची है या झूठी, तो बाद में पता चला कि खबर झूठी है शाहरुख खान ने ऐसी कोई भी बात नहीं कही है। किसी अन्य ने उनके पेज पर यह पोस्ट डाली कि उनकी आने वाली फिल्म #पठान फ्लॉप हो गई तो उनका घर बिकने की कगार पर आ जाएगा। इस पोस्ट की जांच के लिए सोशल मीडिया पर इन्वेस्टिगेशन की गई तो पता चला कि यह खबर झूठी है।

शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। खबरों की मानें तो यदि शाहरुख खान ने ऐसी पोस्ट डाली होती तो चारों ओर फैल जाती लेकिन यह खबर झूठी है। इन्वेस्टिगेटर ने शाहरुख खान के फेसबुक इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक किया और पता लग गया कि शाहरुख ने ऐसी कोई भी अपील नहीं की है। इस पोस्ट को फेसबुक पर "अभिषेक राजेश्वर सिंह परमार” नाम के एक यूजर ने शाहरुख के पेज पर डाली है।

Tags अभिनेता शाहरुख खान हॉलीवुड बॉलीवुड अभिनेत्री फिल्म पठान फ्लॉप होने का डर घर मन्नत फैंस सोशल मीडिया बॉयकॉट
Share