मानो टीवी शो की दुनिया में खुशियों की लहर उमड़ पड़ी है। बहुत जल्द कुंडली भाग्य के अभिनेता करण लूथरा बनेंगे पिता, पत्नी संग शेयर की तस्वीरें।
टीवी जगत के फेमस एक्टर धीरज धूपर और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा ने कहा कि दोनों जल्दी पेरेंट्स बनने वाले हैं। यूजर्स को यह बात जब पता चली जब उन्होंने अपने सोशल अकाउंट अकाउंट पर अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर की। फोटोस शेयर करने के बाद उनके पास उनके चाहने वालों की तरफ से बधाईयां आनी शुरू हो गई। श्रद्धा आर्य, कृति कालेलकर एकता कपूर आदि कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
धीरज धूपर ने अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि वे जल्द ही पेरेंट्स बनेंगे। दोनों काफी खुश लग रहे हैं। कुंडली भाग्य के स्टार्स ने कहा कि 2022 के आने वाले दिनों में चमत्कार होने वाला है। दोनों ने बच्चे की डिलीवरी डेट भी नवंबर में बताई है। फोटो में विनी ने शीर को-ऑर्ड सेट और धीरज ने ब्लू कलर की टी-शर्ट और बॉस्केटबॉल शॉर्ट्स मेकअप हैंडसम दिख रहे हैं।
पहली फोटो में विनी ने अपनी सोनोग्राफी रिपोर्ट पकड़ रखी है। दूसरी फोटो में धीरज ने विनी को पीछे से पकड़ा हुआ है। दोनों ही नहीं हंसते हुए सभी पोज दिए हैं। यूजर्स तो उन्हें बधाइयां दे रहा है साथ में टेलीविजन सेलेब्स भी उन्हें शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं हट रहा है।
चारू आसोपा जिनके घर हाल ही में एक बेटी ने जन्म लिया है मैं लिखा कि-'व्हाट' ??? सो सो हैप्पी तू भी मेरे जीवन में दशक पहले आया था और अब खुद पिता बनने वाला है। @धीरजधूपर @vinnyaroradhoopar बहुत खुश।” किश्वर मर्चेंट ने लिखा, “मुझे लग रहा था, पता नहीं क्यों..बधाई हो उसी महीने बीटीडब्ल्यू।” श्रद्धा आर्या ने लिखा “वाह याय्य्य!!! गजब खुशखबरी!! बधाई!! और गॉड ब्लेस यू। प्रीति कलर करने भी कमेंट किया दोनों को ढेर सारी बधाइयां
धीरज धुपर और विन्नी अरोड़ा दोनों ने 2009 में एक शो किया था "पिता के चरणों में स्वर्ग"इस शो में दोनों लीड रोल में थे और दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे को चाहने लगे थे। दोनों ने 2016 में शादी की थी। वर्तमान में धीरज धूपर एकता कपूर के शो कुंडली भाग्य में नजर आ रहे हैं। इस शो में यह करण लूथरा के नाम से जाने जाते हैं।