Viral24-Logo
सारा अली खान ने चौथी बार पिता बनने पर उड़ाया पापा सैफ अली खान का मजाक-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 9.3K | 7 | 2 years ago

सारा अली खान ने चौथी बार पिता बनने पर उड़ाया पापा सैफ अली खान का मजाक

जहां चौथी बार पिता बनने पर सैफ अली खान खुशियां मना रहे थे वही सारा अली खान ने अपने पापा का उड़ाया मजाक। जानिए विस्तार से-

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सैफ अली खान और सारा अली खान की बेस्ट पिता और बेटी की जोड़ी मानी जाती है। यह दोनों ही आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। सारा अली खान अपने पिता सेफ अली खान से बहुत ज्यादा प्यार करती है। यह दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं।

अब जब करीना कपूर दूसरी बार मां बनने जा रही है और सैफ अली खान चौथी बार पिता बन रहे हैं, तो सारा अली खान से रहा नहीं गया और वह उन दोनों को बधाई देने पहुंच गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने अभी तक अपने दूसरे बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। इसी बीच सारा अली खान मीडिया से बात करते समय उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई बहुत क्यूट दिखते हैं। बातचीत के दौरान ही सहारा ने अपने पिता को ताना भी कर दिया।

सारा अली खान ने चौथी बार पिता बनने पर उड़ाया पापा सैफ अली खान का मजाक-image-624fd8e2ed7da
Image Source: Google Search

सारा अली खान ने अपने छोटे भाई के बारे में मीडिया को बताते हुए उस वक्त को याद किया जब उन्होंने अपने छोटे भाई को पहली बार देखा था। सारा ने बताया कि उनके छोटे भाई की क्यूट सी स्माइल देख कर वह काफी खुश हुई है। सारा के अनुसार उन का छोटा भाई क्यूटनेस का बॉल है।

इसके आगे सारा अली खान अपने अब्बा से मजाक मजाक में कहती हैं कि आप बहुत लकी हैं आपने अपने जीवन के हर दशक में एक बच्चा पैदा किया है। इसके अलावा सारा ने कहा कि करीना कपूर के आपकी जिंदगी में आने से एक्साइटमेंट बढ़ गया है जिसके लिए मैं बहुत खुश हूं।

डिस्क्लेमर: उपरोक्त न्यूज़ वेबसाइटों से मिली जानकारी के आधार पर बताई जा रही है इसका Viral24 की तरफ से कोई पुष्टिकरण नहीं है।

Tags sara ali khan saif ali khan saif ali khan wife kareena kapoor sara ali khan father bollywood
Share