किन्नरों ने किया रणबीर और आलिया की शादी में डांस, 90 हजार रुपए लेने से किया मना और मांग लिया ऐसा की....
आजकल की ट्रेंड में चल रही शादी रणबीर और आलिया की है। इनकी शादी बीते दिन 14 अप्रैल को वास्तु के हिसाब से हुई थी शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। इनकी शादी के तुरंत बाद एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ किन्नर रणबीर और आलिया के घर के बाहर डांस करते दिखाई दिए और शगुन की मांग कर रहे हैं।
रणबीर ने दिया 90 हजार का शगुन
खबरों की मानें तो किन्नरों को रणबीर ने लगभग एक लाख रुपए दिए थे लेकिन किन्नरों ने लेने से मना कर दिया और इससे 3 गुना ज्यादा पैसों की डिमांड करने लग गए। किन्नरों ने पैसे सिक्योरिटी पर्सन के हाथों रणबीर को वापस भिजवा दिए। किन्नरों ने कहा दोनों को आशीर्वाद तभी देंगे जब वह इस से 3 गुना ज्यादा पैसे देंगे। आपको बता दें कि रणबीर ने पहले 30 हजार रुपए और बाद में 90 हजार रुपए किन्नरों को भिजवाए थे।
आग की तरह फैल रहा वीडियो
रणबीर और आलिया के घर शगुन लेने आए किन्नरों का यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में किन्नर डांस करते हुए देखे जा सकते हैं। रणबीर और आलिया ने अपनी शादी को बहुत सिगरेट रखा था लोगों को शादी में फोन यूज़ करने को मना ही थी ताकि शादी की फोटोस और वीडियोस लीक ना हो जाए।
ब्रह्मास्त्र के सेट से शुरू हुई बातचीत
रणबीर और आलिया दोनों की शादी बहुत सिंपल तरीके से हुई थी। शादी में लगभग 28 लोग ही शामिल हुए थे खास बात तो यह है कि दोनों ने चार ही फेरे लिए थे। दोनों 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। रणबीर और आलिया की पहली ऑफिशियल मुलाकात 2018 में सोनम कपूर की शादी में हुई थी, लेकिन ब्रह्मास्त्र फिल्म के शूट के दौरान दोनों एक दूसरे को धीरे-धीरे जाने लगे थे और यहीं से ही दोनों की शादी की खबरें आनी शुरू हो गई।