Viral24-Logo
रणबीर और आलिया की शादी के बाद घर के बाहर किन्नरों ने किया डांस, 90 हजार रुपए लेने से किया मना और मांग लिया कुछ ऐसा की....-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 669 | 0 | 2 years ago

रणबीर और आलिया की शादी के बाद घर के बाहर किन्नरों ने किया डांस, 90 हजार रुपए लेने से किया मना और मांग लिया कुछ ऐसा की....

किन्नरों ने किया रणबीर और आलिया की शादी में डांस, 90 हजार रुपए लेने से किया मना और मांग लिया ऐसा की....

आजकल की ट्रेंड में चल रही शादी रणबीर और आलिया की है। इनकी शादी बीते दिन 14 अप्रैल को वास्तु के हिसाब से हुई थी शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। इनकी शादी के तुरंत बाद एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ किन्नर रणबीर और आलिया के घर के बाहर डांस करते दिखाई दिए और शगुन की मांग कर रहे हैं।
रणबीर ने दिया 90 हजार का शगुन

रणबीर और आलिया की शादी के बाद घर के बाहर किन्नरों ने किया डांस, 90 हजार रुपए लेने से किया मना और मांग लिया कुछ ऐसा की....-image-625bc9ee5f1b4
Image source - Google search

खबरों की मानें तो किन्नरों को रणबीर ने लगभग एक लाख रुपए दिए थे लेकिन किन्नरों ने लेने से मना कर दिया और इससे 3 गुना ज्यादा पैसों की डिमांड करने लग गए। किन्नरों ने पैसे सिक्योरिटी पर्सन के हाथों रणबीर को वापस भिजवा  दिए। किन्नरों ने कहा दोनों को आशीर्वाद तभी देंगे जब वह इस से 3 गुना ज्यादा पैसे देंगे। आपको बता दें कि रणबीर ने पहले 30 हजार रुपए और बाद में 90 हजार रुपए किन्नरों को भिजवाए थे।

रणबीर और आलिया की शादी के बाद घर के बाहर किन्नरों ने किया डांस, 90 हजार रुपए लेने से किया मना और मांग लिया कुछ ऐसा की....-image-625bc9ee5f1b4
Image source - Google search

आग की तरह फैल रहा वीडियो
रणबीर और आलिया के घर शगुन लेने आए किन्नरों का यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में किन्नर डांस करते हुए देखे जा सकते हैं। रणबीर और आलिया ने अपनी शादी को बहुत सिगरेट रखा था लोगों को शादी में फोन यूज़ करने को मना ही थी ताकि शादी की फोटोस और वीडियोस   लीक ना हो जाए।

रणबीर और आलिया की शादी के बाद घर के बाहर किन्नरों ने किया डांस, 90 हजार रुपए लेने से किया मना और मांग लिया कुछ ऐसा की....-image-625bc9ee5f1b4
Image source - Google search

ब्रह्मास्त्र के सेट से शुरू हुई बातचीत
रणबीर और आलिया दोनों की शादी बहुत सिंपल तरीके से हुई थी। शादी में लगभग 28 लोग ही शामिल हुए थे खास बात तो यह है कि दोनों ने चार ही फेरे लिए थे। दोनों 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। रणबीर और आलिया की पहली ऑफिशियल मुलाकात 2018 में सोनम कपूर की शादी में हुई थी, लेकिन ब्रह्मास्त्र फिल्म के शूट के दौरान दोनों एक दूसरे को धीरे-धीरे जाने लगे थे और यहीं से ही दोनों की शादी की खबरें आनी शुरू हो गई।

Tags ब्रह्मास्त्र के सेट रणबीर और आलिया शादी बहुत सिंपल तरीके से हुई शादी में लगभग 28 लोग ही शामिल हुए 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे रणबीर और आलिया की पहली ऑफिशियल मुलाकात 2018 में सोनम कपूर की शादी
Share