Viral24-Logo
रक्षा बंधन फिल्म देखने के बाद ट्विंकल खन्ना ने दिया अपना रिव्यू कहां-आप सूखी आंखों के साथ थिएटर से बाहर आ ही नहीं सकते..-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.4K | 0 | 2 years ago

रक्षा बंधन फिल्म देखने के बाद ट्विंकल खन्ना ने दिया अपना रिव्यू कहां-आप सूखी आंखों के साथ थिएटर से बाहर आ ही नहीं सकते..

ट्विंकल खन्ना ने दिया बड़ा बयान कहा -फिल्म की शुरुआत ने मुझे बहुत हंसाया, लेकिन फिल्म के एंड ने रुला दिया...

आप तो जानते हैं आज रक्षाबंधन के दिन अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन थियेटर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में हैं। फिल्म में अक्षय की चार बहने है, अक्षय इनके बड़े भाई का रोल प्ले कर रहे हैं, फिल्म में अक्षय को अपनी बहनों की शादी करनी है लेकिन दहेज के कारण शादी होने में परेशानी हो रही है इस वजह से उनकी खुद की शादी में भी दिक्कतें आ रही हैं।

रक्षा बंधन फिल्म देखने के बाद ट्विंकल खन्ना ने दिया अपना रिव्यू कहां-आप सूखी आंखों के साथ थिएटर से बाहर आ ही नहीं सकते..-image-62f4eec75c87c
image source- google search

सादिया खतीब, सहजमीन कौर और स्मृति श्रीकांत भी फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं, यह पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। खिलाड़ी कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने भी देखी है, मूवी की समीक्षा ट्विंकल ने अपनी सोशल अकाउंट पर भी साझा की ट्विंकल का कहना है फिल्म बहुत अच्छी है।

एक्ट्रेस ने लिखा- फिल्म की शुरुआत ने मुझे बहुत हंसाया लेकिन फिल्म के एंड ने रुला दिया। यह एक ऐसी फिल्म है, जैसा हम दिखाते हैं जैसे कि वह है ही नहीं। यह रियलिटी बेस्ड मूवी है, जिसे हम चाहते हैं वह असल में है ही नहीं। एक्ट्रेस ने आगे कहा हमने दहेज को उपहार का नाम दिया है और ऐसी चीजें आगे बढ़ती जा रही हैं।

डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपनी कुशलता से एक ऐसी फिल्म बनाई जहां भाई बहन एक दूसरे की टांग खिंचाई करते हैं पर वे एक दूसरे को सहारा भी देते हैं, आखिर में जीत उन्हीं की होती है। ट्विंकल ने कहा-लोगों की मानसिकता को जब बदलने का प्रयास किया जाता है तू सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि इस की बातें वही करते हैं जो पहले से ही इसे समझ चुके हैं।

फिल्मी दुनिया एक ऐसी है जो लोगों के माइंडसेट को बदलने में कामयाब हो पाती है। रक्षाबंधन फिर आपको खूब हंसी आएगी और आपको सोचने पर भी मजबूर कर देगी। मैं कहूंगी कि फिल्म को देखने के बाद आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे। अक्षय की फिल्म के साथ आने की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज होने वाली है अब देखना होगा दोनों में से कौनसी फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है। 

ट्विंकल खन्ना के इस रिव्यू ने फिल्म के प्रति लोगों का रुझान और बढ़ा दिया है, इसी शुक्रवार को आमिर और करीना की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी आने वाली है दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर एक साथ मुकाबला होगा। आप अपनी फैमिली के साथ कौन सी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Tags रक्षा बंधन फिल्म ट्विंकल खन्ना रिव्यू सूखी आंखों थिएटर फिल्मी दुनिया लोगों का रुझान रक्षाबंधन एक्ट्रेस सादिया खतीब सहजमीन कौर स्मृति श्रीकांत
Share