Viral24-Logo
धीरज धुपर ने अपने पिता बनने की खुशी अपने फैंस के साथ साझा की और कैप्शन में लिखा- इट्स ए ब्वॉय, इस पोस्ट पर पत्नी विनी ने लिखा...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.7K | 0 | 2 years ago

धीरज धुपर ने अपने पिता बनने की खुशी अपने फैंस के साथ साझा की और कैप्शन में लिखा- इट्स ए ब्वॉय, इस पोस्ट पर पत्नी विनी ने लिखा...

Dheeraj Dhoopar Baby Boy: कुंडली भाग्य’ फेम धीरज धूपर घर गूंजी किलकारियां, पत्नी विन्नी अरोड़ा ने दिया बेटे को जन्म…

दोस्तों धीरज ऊपर और विनी अरोड़ा पेरेंट्स बन गए हैं। जब से विनी अरोड़ा के प्रेगनेंसी की न्यूज़ बाहर आई तब से ही दोनों मेटरनिटी फोटोशूट और गोद भराई की रस्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब दोनों पेरेंट्स बन गए हैं तो दोनों की खुशी का ठिकाना ही नहीं है साथ में फैमिली और फ्रेंड्स भी बहुत खुश है। आपको बता दे विनी अरोड़ा ने एक बेटे को जन्म दिया, दोनों ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ भी शेयर की।

धीरज धुपर ने अपने पिता बनने की खुशी अपने फैंस के साथ साझा की और कैप्शन में लिखा- इट्स ए ब्वॉय, इस पोस्ट पर पत्नी विनी ने लिखा...-image-62f397624d38d
image source- google search

10 अगस्त को धीरज ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी फादर बनने की न्यूज़ बताई थी। धीरज ने एक कार्ड पोस्ट कर विनी की एक तस्वीर भी शेयर की। कार्ड में लिखा हुआ था-हमारे घर बेटे ने जन्म लिया है मैं बहुत खुश हूं,10/8/22 की तारीख पेरेंट्स बने विनी और धीरज। कैप्शन में धीरज ने लिखा-यह एक लड़का है।

धीरज के इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस और उनके फ्रेंड्स और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स ने बधाइयां देना शुरू कर दी। विकास कलंतरी, अदा खान,धामी, रिधिमा पंडित, कनिका मान, शाइनी जोशी आदि टीवी सेलेब्स ने धीरज और विनी को पेरेंट्स बनने पर बधाई दी। धीरज की पोस्ट पर विनी ने लिखा-भगवान का आशीर्वाद एक छोटे से बच्चे के रूप में मिला।

धीरज धुपर ने अपने पिता बनने की खुशी अपने फैंस के साथ साझा की और कैप्शन में लिखा- इट्स ए ब्वॉय, इस पोस्ट पर पत्नी विनी ने लिखा...-image-62f397624d38d
image source- google search

6 साल तक डेट करने के बाद धीरज और विनी अरोड़ा ने शादी की और दोनों आज पेरेंट्स बन गए। दोनों बहुत खुश है धीरज ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने पिता बनने की खुशी अपने फ्रेंड्स के साथ साझा की। एक्टर के इस पोस्ट के बाद उन्हें उनके फैंस और फ्रेंड्स द्वारा बधाइयां देनी शुरू हो गई।

अप्रैल महीने में विनी और धीरज ने पैरंट्स बनने की घोषणा अपनी इंस्टा अकाउंट पर दी थी। दोनों ने सोनोग्राफी रिपोर्ट शेयर कर लिखा- अगस्त 2022 में चमत्कार होने वाला है। यह जोड़ा मेटरनिटी फोटोशूट और गोद भराई की रस्म को लेकर बहुत सुर्खियों में रहा था। दोनों पहली बार धारावाहिक "माता पिता के चरणों में स्वर्ग" के सेट पर मिले थे। 6 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने नवंबर 2016 में शादी की।

धीरज धूपर ने कुंडली भाग्य सीरियल को बाय-बाय कह दिया है। जल्द ही धीरज धूपर "झलक दिखला जा" के दसवें सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाले हैं इसके अलावा धीरज धूपर "शेरदिल शेरगिल" शो में भी एक्ट्रेस सुरभि चंदा के साथ काम करते नजर आएंगे। हाल ही में शो का एक प्रोमो भी सामने आया है।

Tags धीरज धुपर पिता बनने की खुशी फैंस साझा कैप्शन इट्स ए ब्वॉय कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर पापा पत्नी विन्नी अरोड़ा दिया बेटे को जन्म गूंजी किलकारियां Dheeraj Dhoopar Baby Boy
Share