Viral24-Logo
आमिर खान का देश प्रेम भी देखने को मिला, जब राष्ट्रगान के सीन की नहीं मिली इजाजत तो आमिर ने भी पाक में रिलीज नहीं की थी फिल्म!-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.2K | 0 | 2 years ago

आमिर खान का देश प्रेम भी देखने को मिला, जब राष्ट्रगान के सीन की नहीं मिली इजाजत तो आमिर ने भी पाक में रिलीज नहीं की थी फिल्म!

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने दंगल फिल्म को पाक में रिलीज करने की फिल्म मेकर्स के सामने रखी थी शर्तें, कहा-फिल्म से नेशनल एंथम सीन हटा दो...

आप तो जानते हैं आमिर खान की अपकमिंग मूवी लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने से पहले ही यह विवादों में घिरी हुई थी। सोशल मीडिया पर लगातार दर्शक फिल्म को बॉय कट करने की बात कर रहे थे।

आमिर पर तरह तरह के इल्जाम लगाए गए कि उन्हें अपनी कंट्री से प्यार नहीं है। आमिर की सुपरहिट फिल्म दंगल के बीच उनका देश प्रेम भी देखने को मिला था।

आमिर खान का देश प्रेम भी देखने को मिला, जब राष्ट्रगान के सीन की नहीं मिली इजाजत तो आमिर ने भी पाक में रिलीज नहीं की थी फिल्म!-image-62f5fc3bdee54
image source- google search

कुछ साल पहले इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तान के एक कलाकार पर बैन लगा दिया था। इंडिया ने ऐसा उरी अटैक के बाद किया था। इंडिया और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बाद  भी पाकिस्तान ने इंडियन फिल्मों से बैन हटा दिया।

पाकिस्तान के स्थानीय लोग चाहते थे कि आमिर खान की फिल्म दंगल पाकिस्तान में भी रिलीज होनी चाहिए। आपको बता दे इंडियन फिल्में पाकिस्तान के स्थानीय लोगों द्वारा बहुत पसंद की जाती हैं। फिल्म ने इंडिया में ही नहीं बल्कि चीन में भी बंपर कमाई की थी।

दंगल फिल्म तनावपूर्ण स्थिति के चलते पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो सकी थी क्योंकि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने अजीब डिमांड्स फिल्म डायरेक्टर के सामने रखी थी।

आमिर खान का देश प्रेम भी देखने को मिला, जब राष्ट्रगान के सीन की नहीं मिली इजाजत तो आमिर ने भी पाक में रिलीज नहीं की थी फिल्म!-image-62f5fc3bdee54
image source- google search

खबरों की माने तो फिल्म पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के पास गई। फिल्म के क्लाइमेक्स में भारतीय तिरंगे को दिखाया गया था, इस वजह से फिल्म के कुछ सीन से उन्होंने आपत्ति जताई।

फिल्मी गीता फोगाट के गोल्ड जीतने पर भारत का राष्ट्रीय गान बजा था पाकिस्तानी बोर्ड को इस चीन से भी परेशानी थी। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड इनको पाकिस्तान में रिलीज करने के लिए तैयार था लेकिन उनकी शर्तें थी कि फिल्म मेकर्स दंगल से कुछ सीन हटा लें।

फिल्म के डायरेक्टर आमिर खान ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया।
आमिर खान ने कहा यह एक स्पोर्ट्स बेस्ड बायोपिक मूवी है इस फिल्म में पाकिस्तान कोई हिस्सेदारी नहीं है। मूवी इंडिया के नेशनलिस्ट इमोशन्स से जुड़ी हुई है। फिल्म के किसी भी सीन को एडिट नहीं किया जाएगा।
इस वजह से आमिर ने फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया। इस वजह से डायरेक्टर आमिर खान को 15 से 20 करोड़ का नुकसान हुआ, लेकिन इन्होंने भारतीय के मान सम्मान को झुकने नहीं दिया।

Tags फिल्म के डायरेक्टर आमिर खान पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड दंगल फिल्म पाक में रिलीज फिल्म मेकर्स रखी थी शर्तें मूवी लाल सिंह चड्ढा विवादों में घिरी अपनी कंट्री से प्यार इंडियन फिल्में पाकिस्तान के स्थानीय लोग
Share