थप्पड़ मारना पड़ा भारी, ऑस्कर में 10 साल तक बैन होने पर आया विल स्मिथ का बयान
दोस्तों, आपने बीते दिनों एक बात सुनी थी कि ऑस्कर सैलरी में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक जो अवार्ड में एंकरिंग कर रहे थे उन्हें जोरदार तमाचा जड़ दिया था। जिसके चलते उन पर ऑस्कर और एकेडमी और अदर प्रोग्राम में जाने पर 10 साल तक का बैन लग चुका है। इस मैटर को लेकर विल स्मिथ अब अपना स्टेटमेंट दिया है।
विल स्मिथ ने कहीं यह बात
विल स्मिथ ने कहा कि मैं एकेडमी के इस डिसीजन को एक्सेप्ट करता हूं और इससे अप्रिशिएट भी करता हूं।
पहले भी माफी मांग चुके हैं विल
विल स्मिथ ने मांगी माफी
विल स्मिथ पहले अकैडमी को रेजिग्नेशन दे चुके है। इसके बाद विल स्मिथ ने दूसरे दिन ही सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए लिखा कि मैं आपसे पब्लिकली सॉरी कह रहा हूं, क्रिस । उस समय मैंने अपनी लिमिट क्रॉस की और मैं मानता हूं कि मैं गलत भी था। मैं अपने किए के लिए बहुत शर्मिंदा हूं। वायलेंस से कभी किसी का भला नहीं हुआ है।
प्रोग्राम में कॉमेडी के दौरान आपने मेरी वाइफ की
डिजीज को लेकर मजाक बनाया था और यह मुझसे सहन नहीं हुआ और इमोशन में मैंने ऐसा कदम उठाया।
एकेडमी के डायरेक्टर डेविड रूबी ने इस मामले में कहा कि
94वां ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी बहुत लोगों के लिए इंपॉर्टेंट रही। लेकिन विल स्मिथ के बिहेवियर के चलते उन्हें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा।
विल स्मिथ को किंग रिजल्ट फिल्म में बेस्ट एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।
क्या था पूरा मामला
दरअसल क्रिस ने विल की वाइफ जेंडा पिंकेट के बाल्डनेस पर कमेंट किया और ऐसे में विल स्मिथ को गुस्सा आया और उन्होंने ऐसा कदम उठाया। आपको बता दें कि जेंडा को एलोपेसिया डिजीज है जिसकी वजह से उनके सिर के बाल झड़ते हैं। क्रिस के कमेंट के बाद विल स्टेज पर गए और क्रिस को जोरदार मुक्का मारा 1 मिनट के लिए तो क्रिस और हैरान हो गए। सुमित वापस अपनी जगह पर बैठे और क्रिस को गालियां देने लगे और बोले कि दुबारा मेरी पत्नी का नाम अपने मुंह से कभी मत लेना।