शादी को लेकर नीतू कपूर ने रिपोर्टर्स को दिया ऐसा जवाब कहां कम से कम उम्र का तो ख्याल रखो...
फ्रेंड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों की शादी 18 अप्रैल को आरके हाउस में होगी। शादी के फंक्शंस की 14 अप्रैल से शुरू होंगे और 18 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे और इसके बाद मुंबई में एक बड़ा रिसेप्शन भी होगा।
र
णबीर की मां नीतू कपूर से मीडिया रिपोर्टर ने इन दोनों की शादी को लेकर कुछ सवाल लेकिन नीतू कपूर ने रिपोर्टर्स को अनदेखा कर दिया और कहां की उम्र का तो लिहाज करो। नीतू कपूर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह डांस दीवाने जूनियर्स में जज के तौर पर नजर आएंगी। नीतू कपूर शादी को लेकर कुछ भी नहीं कहना चाहती है। शादी 18 अप्रैल को होगी इसका खुलासा आलिया के चाचा रोबिन भट्ट ने किया। नीतू कपूर शादी को लेकर कुछ भी नहीं कहना चाहती है।
अनजान बन रही नीतू कपूर
नीतू कपूर ने कहा कि मैं पिछले 1 साल से सुन रही हूं कि- "मेरी बहू आने वाली है", यह तो वही कहावत हो गई- "देखो शेर आया शेर आया लेकिन यह शेर कब आएगा इसका पता नहीं? मुझे दोनों की जोड़ी बहुत पसंद है लेकिन दोनों की शादी कब होगी पता नहीं। नीतू ने हंसते हुए कहा कि मेरा जब शूटिंग से बैकअप हो और जब मैं घर जाऊं तो मुझे पता चले कि रणबीर और आलिया की शादी हो गई है।
नीतू मिली मनीष मल्होत्रा से
आपको बता दें कि पिछले दिनों नीतू कपूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से मिली थी लेकिन वह वहां रणबीर और आलिया के लिए शादी के कपड़े बनवाने के लिए नहीं गई थी। इस पर नीतू ने कहा मेरे एक फ्रेंड के बेटे की शादी है उसी के लिए मैं वहां गई थी।