साउथ के मशहूर एक्टर जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई नंदमूरि तारक रतन का निधन हो गया।
साउथ के मशहूर एक्टर जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई नंदमूरि तारक रतन का निधन हो गया। एनटीआर के चचेरे भाई महज 39 साल के थे। कुछ दिन पहले एक पैदल यात्रा के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वह तभी से कोमा में थे। उनके यूं चले जाने से तेलुगू इंडस्ट्री को एक बड़ा शौक लगा है। आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी से लेकर चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन सहित कई-कई हस्तियों ने नंदमुरी तारक के निधन पर दुख जता रहे हैं।
नंदमुरी तारक ने पिछले महीने आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले में एक पैदल यात्रा में हिस्सा लिया था। यह पैदल यात्रा टीटीपी महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने आयोजित की थी। यात्रा के दौरान तारक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े थे।
फिर उन्हें तत्काल प्रभाव से लोकल के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जांच में पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उनके फैमिली मेंबर्स ने उन्हें बैंगलोर के नारायण हृदयालय अस्पताल में एडमिट कराया। कल 18 फरवरी को वह हमेशा के लिए दुनिया को छोड़ कर चले गए।
साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी ने लिखा नंदमूरि तारक के निधन के बारे में सुनकर बुरा लगा, एक टैलेंटेड इंसान बहुत जल्द ही चला गया। फैमिली मेंबर्स को मेरी तरफ से बहुत गहरी संवेदना। अल्लू अर्जुन और महेश बाबू ने भी तारक के निधन पर गहरी संवेदना जाहिर की है।
तारक रतन एक बहुत बड़े परिवार से थे। वे साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। एन टी रामाराव के पोते और मुरी मोहन कृष्ण के बेटे थे। वह जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई थे उनकी फैमिली फिल्म स्टार और राजनेताओं से भरी हुई है। नंदमूरि अपने पीछे पत्नी जिसका नाम आलेख्य है और एक बेटे को छोड़कर गए है।
तारक ने अपने करियर में लगभग 23 फिल्मों में काम किया है। और उनको 2003 में फिल्म उकाटो नंबर से डेब्यू किया है। वह कई फिल्मों में विलेन की भूमिका में नजर आए हैं। उन्होंने अभी पिछले साल ही ओटीटी पर डेब्यू किया था। और उनकी अभी दो फिल्मों की शूटिंग बाकी थी लेकिन इससे पहले ही दुनिया छोड़कर चले गए।