BY: NIDHI JANGIR 2.3K | 5 | 2 years ago
भजन कीर्तन में डूबी महिला ने भक्ति भाव में मगन होकर किया कमाल का डांस, वीडियो हुआ वायरल...
दोस्तों आजकल लोग भक्ति भाव से जुड़ने लगे हैं इसके लिए गांव में भजन कीर्तन के प्रोग्राम भी कराए जाते हैं। ऐसे प्रोग्राम्स में सब लोग इकट्ठा होते हैं प्रोग्राम में काफी खर्चा होता है लेकिन सब मिलकर सहयोग से सब मैनेज कर लेते हैं।
ऐसे प्रोग्राम में मन को आनंद की अनुभूति होती है लोग इकट्ठा होते हैं और भक्ति भजनों में डूब जाते हैं। भजन और कीर्तन के समय लोगों को परमसुख प्राप्त होता है सब लोग तनाव भूलकर प्रभु के चरणों में पूरा दिन गुजार देते हैं सब भक्ति भाव में लीन हो जाते हैं। हाल ही में ऐसे प्रोग्राम से एक महिला का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो भक्ति भाव में मगन दिख रही है।
पूनम शास्त्री और कई अन्य शास्त्रियों की आवाज बहुत अच्छी है। इनके भजन सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं हाल ही में पूनम शास्त्री को हाल ही में भजन कीर्तन प्रोग्राम में बुलाया गया जहां इनकी सुरीली आवाज पर एक महिला मंच पर डांस करते हुए नजर आ रही है। यह महिला बहुत ही कमाल का डांस कर रही है हर किसी को इनका डांस बहुत पसंद आ रहा है। लोग इनका डांस देख खुब इंजॉय कर रहे हैं।