Viral24-Logo
सीएसके को जीत दिलाने के बाद जडेजा ने वाइफ रिवाबा को गले से लगाया, भावुक मोमेंट कैमरे में हुआ कैप्चर...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 2.6K | 3 | 1 year ago

सीएसके को जीत दिलाने के बाद जडेजा ने वाइफ रिवाबा को गले से लगाया, भावुक मोमेंट कैमरे में हुआ कैप्चर...

वाइफ रिवाबा को जडेजा ने लगाया गले, वीडियो में देखें इमोशनल मोमेंट.....

दोस्तों आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ जहां सीएसके ने 5 विकेट से ज़ीटी को हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया टीम को जीत दिलाने में रविंद्र जड़ेजा बड़ा हाथ रहा। बता दे लास्ट 2 बोलों पर 10 रन की आवश्यकता थी जडेजा ने आखिरी ओवर की पांचवी बॉल पर छक्का और लास्ट बॉल पर चौका जड़ टीम को जीत दिलाई। इसी बीच मैदान पर इमोशनल भरा मोमेंट कैप्चर हुआ। जहां जडेजा ने वाईफ रिवाबा को हग किया। दोनों का यह प्यार भरा मोमेंट कैमरे में कैद हुआ। दोनों की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
जीटी के गेंदबाज मोहित शर्मा की बॉल पर रविंद्र जडेजा ने चौका मार टीम को आईपीएल 2023 की ट्रॉफी दिलाई। जीत के बाद सभी ने जडेजा को बधाई दी। धोनी मैदान में आए तो उन्होंने जडेजा को गोद में उठा लिया इसके बाद जडेजा वाइफ रिवाबा से मिली जहां जडेजा ने वाइफ को अपने गले लगा लिया दोनों का यह इमोशनल मोमेंट कैमरे में कैद हुआ। वीडियो ट्विटर पर पोस्ट की गई। सबको जडेजा की यह वीडियो बहुत पसंद आ रही है फैंस लगातार कमेंट कर दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सभी खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई। दीपक चाहर और अजिंक्य रहाणे अपनी पत्नियों के साथ दिखाई दिए। डेवोन‌ काॅनवे ने भी फोटो खिंचवाई। धोनी ने ट्रॉफी के लिए अंबाती रायडू और जडेजा को आगे किया यह शानदार नजारा देखने लायक था। यह तस्वीर चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट की जिस पर फैंस लगातार कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे है।

Tags CSK चैंपियन वाइफ रिवाबा जडेजा लगाया गले वीडियो इमोशनल मोमेंट
Share