Viral24-Logo
महाशिवरात्रि के अवसर पर वरुण धवन ने बनाया हलवा, पापा डेविड धवन ने की वरुण धवन की कुकिंग स्किल की तारीफ-banner
Ankit Jangir Author photo BY: ANKIT JANGIR 6.9K | 57 | 1 year ago

महाशिवरात्रि के अवसर पर वरुण धवन ने बनाया हलवा, पापा डेविड धवन ने की वरुण धवन की कुकिंग स्किल की तारीफ

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन ने शनिवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पापा डेविड धवन के लिए हलवा बनाया।

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन ने शनिवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पापा डेविड धवन के लिए हलवा बनाया। इस मौके पर वरुण धवन ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें डेविड हलवा चक्कर बताते हैं कि हलवा कैसा बना है। वीडियो में वरुण धवन अपने पापा से कहते हैं कि 'पापा' यह हलवा कैसा बना है जो मैंने महाशिवरात्रि पर बनाया है।  इस पर पापा बोलते हैं कि मुझे लगता है यह शानदार है। और मैंने पहली बार इतना अच्छा हलवा खाया है। जिसमें मेरे लिए बहुत कम चीनी है। और मुझे यह भी लगता है कि मैं एक कटोरी और खा सकता हू।
 

महाशिवरात्रि के अवसर पर वरुण धवन ने बनाया हलवा, पापा डेविड धवन ने की वरुण धवन की कुकिंग स्किल की तारीफ-image-63f1f018b6606
Source by Google
​​​​​​

वरुण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा पापा ने मेरे हलवे का रिव्यू किया। सोशल मीडिया पर डेविड और वरुण के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। लोग कमेंट सेक्शन में डेविड धवन के क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है आपके पापा बहुत क्यूट है। वही दूसरे यूजर ने लिखा है हमें भी आपके हाथ का बना हुआ हलवा खाना है। और तीसरे ने लिखा है अपने  पापा के साथ टाइम स्पेंड करना बहुत खास मौका होता है। 

महाशिवरात्रि के अवसर पर वरुण धवन ने बनाया हलवा, पापा डेविड धवन ने की वरुण धवन की कुकिंग स्किल की तारीफ-image-63f1f018b6606
Source by Google
 

महाशिवरात्रि के अवसर पर वरुण धवन ने बनाया हलवा, पापा डेविड धवन ने की वरुण धवन की कुकिंग स्किल की तारीफ-image-63f1f018b6606

महाशिवरात्रि के अवसर पर वरुण धवन ने बनाया हलवा, पापा डेविड धवन ने की वरुण धवन की कुकिंग स्किल की तारीफ-image-63f1f018b6606
Source by Google

वरुण धवन के वर्क की बात करें तो वह जल्द ही स्पाई सीरीज सिटाडेल में सामंथा के साथ दिखाई देंगे ।  इसके अलावा वह बवाल में जानवी कपूर के साथ नजर आएंगे। 

 

 

 

 

 

Tags varun dhawan david dhawan
Share