Viral24-Logo
केजीएफ 2 में छोटे रॉकी का रोल निभाने वाला बच्चा‌, एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जाने कौन है यह-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.4K | 0 | 2 years ago

केजीएफ 2 में छोटे रॉकी का रोल निभाने वाला बच्चा‌, एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जाने कौन है यह

केजीएफ में रॉकी भाई के बचपन का रोल निभाने वाला ये बच्चा, दर्शकों के दिलो पर कर रहा है राज़, अब तक मिलियंस में मिल चुके हैं लाइक

केजीएफ चैप्टर 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील की यह फिल्म अभी तक भी लोगों की सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के लीड रोल में यश, संजय दत्त और रवीना टंडन थे। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही लाखों लोगों ने फिल्म देखने के लिए एडवांस बुकिंग की थी। इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर बड़ी-बड़ी सुपर हिट फिल्मों को भी धूल चटाई है। इस फिल्म में लगभग 1000 करोड़ की कमाई की है। एक्टर यश ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाए। इस फिल्म में रॉकी का रोल एक छोटे से बच्चे ने निभाया था लोग जानना चाहते हैं आखिरकार यह छोटा बच्चा है कौन? हम आज आपको उसी बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं।

रॉकी भाई का रोल निभाने वाला बच्चा कौन है?

केजीएफ 2 में छोटे रॉकी का रोल निभाने वाला बच्चा‌, एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जाने कौन है यह-image-6275284134c6a
Image source -Google Search 

इस बच्चे ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है लोग जानना चाहते हैं यह बच्चा है कौन? छोटे रॉकी का नाम है अनमोल विजय भटकल। जब फिल्म में रॉकी अपने बचपन की बातों को याद करता था तब वह फ्लैशबैक में चला जाता। इस बच्चे का रोल अनमोल ने बखूबी निभाया है।


काफी एक्टिव है सोशल मीडिया पर अनमोल

केजीएफ 2 में छोटे रॉकी का रोल निभाने वाला बच्चा‌, एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जाने कौन है यह-image-6275284134c6a
Image source -Google Search 

अनमोल एटीन इयर्स ओल्ड है फिलहाल वह अपनी स्टडीज पर ध्यान दे रहे हैं। अनमोल एक्टिंग से ज्यादा डांस करना ज्यादा पसंद करते हैं। कई सालों से अनमोल डांस ट्रेनिंग भी ले रहे थे। अनमोल दिखने में काफी फिट है क्योंकि यह डेली वर्कआउट करते हैं। सोशल मीडिया पर अनमोल अपनी वर्कआउट और स्टंट करते हुए वीडियोस अपलोड करते रहते हैं।

कन्नड़ फिल्म में नजर आ चुके हैं
फिल्में अनमोल ले छोटे-छोटे रोल थोड़ी देर के लिए निभाए है। फिल्म में रॉकी जब अपनी बचपन की बातों को याद करता तब उसमें एक अलग ही जोश देखने को मिलता। फिल्म में अनमोल ने अपनी एक्टिंग से लोगों का मन जीता है। अनमोल इससे पहले कन्नड़ फिल्म Padaka में भी नजर आ चुके हैं इस फिल्म में अनमोल सुरेश विश्वनाथ के बचपन का रोल निभाया था।

Tags kgf Anmol Vijay Bhatkal anmol vijay bhatkal age Vijay Anmol Vijay Bhatkal anmol vijay bhatkal instagram
Share