Viral24-Logo
स्वाति मालीवाल का राष्ट्रपति को पत्र! कहां- कंगना रनौत को इलाज की जरूरत, वापस लें पद्मश्री पुरस्कार...-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 455 | 3 | 3 years ago

स्वाति मालीवाल का राष्ट्रपति को पत्र! कहां- कंगना रनौत को इलाज की जरूरत, वापस लें पद्मश्री पुरस्कार...

कंगना रनौत के बारे में स्वाति मालीवाल ने कहा इन्हें पुरस्कार कि नहीं इलाज की जरूरत है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कंगना को पुरस्कार की नहीं बल्कि इलाज की जरूरत है, यह बात उन्होंने कंगना रनौत को दिए गए पदम श्री पुरस्कार मिलने के बाद कही है और इन्होंने यह पत्र इस वजह से लिखा है, कि कंगना रनौत ने आजादी में शहीद हुए शहीदों का अपमान किया है, इसलिए उनसे पदम श्री पुरस्कार वापस लिया जाए और इन पर एफआईआर दर्ज की जाए।

Image source - Google search

स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा और उसकी एक कॉपी ट्विटर पर साझा की है, इसमें उन्होंने लिखा है कि कंगना ने शहीदों का मजाक बनाया है, कंगना को गांधीजी और भगत सिंह की शहादत एक मजाक लगती है और लाखों लोगों की शहादत और तयाग से मिलने वाली आजादी इनको भीख लगती है, इसलिए इन्हें पुरस्कार की नही इलाज की जरूरत है, उन्होंने पत्र में राष्ट्रपति को लिखा है कि उनसे पदम श्री वापस लेकर राष्ट्रद्रोह की एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।

Image source - Google search

अभिनेत्री कंगना रनौत के बारे में तो आप जानते ही होंगे क्योंकि ये हमेशा सुर्खियों में बनी ही रहती है। उन्होंने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘1947 में भारत को आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी, भारत को आजादी तो 2014 में मिली है, जब मोदी सरकार बनी है’। कंगना के इस बयान के बाद बहुत बवाल हुआ है और उनका काफी विरोध किया जा रहा है, लोगों ने उनके घर के सामने प्रदर्शन भी किया है, लेकिन कंगना यहीं पर नहीं रुकी इसके बाद इन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी उसमें इन्होंने लिखा की 1857 मे स्वतंत्रता के लिए एक सामूहिक लड़ाई थी, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस और वीर सावरकर जैसे लोगों ने बलिदान दिया, यह तो मुझे पता है, लेकिन 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था, यह मुझे नहीं पता अगर मुझे कोई बता दे तो मैं अपना पद्मश्री वापस लौटा दूंगी और माफी मांग लूंगी। इस मामले के बाद स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें पुरस्कार कि नहीं इलाज की जरूरत है और उनको दिया गया पदम श्री पुरस्कार वापस लेने की मांग की है।

Tags कंगना रनौत कंगना रनौत कंगना रनौत Viral24 Swati Maliwal राष्ट्रपति को लिखा पत्र कंगना रनौत पद्मश्री पुरस्कार
Share