Viral24-Logo
दरअसल सनी देओल को पापा और प्रियंका चोपड़ा को मां बता रहे इस बिहार के लड़के का सच...-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 868 | 3 | 3 years ago

दरअसल सनी देओल को पापा और प्रियंका चोपड़ा को मां बता रहे इस बिहार के लड़के का सच...

सनी देओल को पापा और प्रियंका चोपड़ा को माँ बता रहा हैं ये बिहार का लड़का

मशहूर एक्टर सनी देओल के बारे में किसी को बताने की कोई जरूरत नहीं है, ये अपने समय मे एक कामयाब एक्टर रहे हैं और अभी भी कभी कभार पर्दे पर दिखाई देते हैं। इनकी तरह ही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बारे में भी किसी को बताने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह भी खबरों में बनी ही रहती है। अगर इनके निजी जीवन की बात की जाए तो दोनों ही शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं, सनी देओल ने सिनेमा में आने से पहले ही शादी कर ली थी उनकी पत्नी का नाम पूजा देओल है और इनके दो बेटे हैं, जिनमें एक का नाम करण देओल जो कि अपने पिता ही का प्रोफेशन अपनाने वाले हैं। उन्होंने 2019 में एक अभिनेता के रूप में बॉलीवुड डेब्यू किया है। अगर बात की जाए प्रियंका चोपड़ा की तो इनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा था लेकिन आखिरकार इन्होंने अमेरिकी गायक निक जॉन्स से शादी कर ली थी। इन्होंने 2018 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ शादी की, लेकिन खबरों में कुछ एक ऐसी अफवाह चल रही है इसमें प्रियंका चोपड़ा और सनी देओल को पति-पत्नी बताया जा रहा है और यह भी कहा जा रहा है कि उनका एक बेटा है, तो आइए जानते हैं इस खबर की सच्चाई के बारे में।

Image source - Google search

इस खबर के बारे में बात की जाए तो यह खबर बिल्कुल झूठी है, यह खबर एक शरारती बच्चे के कारण चल रही है, इसने अपनी उत्तर पुस्तिका में कुछ ऐसी बात लिख दी जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हम जिस मामले की बात कर रहे हैं वह बिहार के बेतिया गांव में एक राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय से जुड़ा हुआ है। यहां के 12वीं के छात्र ने सारी हदें पार करते हुए कुछ ऐसा कर दिया, कि उसने अपनी कॉपी में पिता के कॉलम में सनी देओल का नाम और मां के कॉलम में प्रियंका चोपड़ा का नाम लिख दिया । उसे नहीं पता था कि यह चीज सोशल मीडिया पर चर्चा में बन जाएगी उसकी यह कॉपी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, और काफी कमेंट आ रहे हैं।

Image source - Google search

प्रियंका चोपड़ा को मां और सनी देओल को पिता बताने वाले इस छात्र का नाम शिव शंकर कुमार है, इसके अलावा भी इसने अपनी उत्तर पुस्तिका में बहुत अजीब चीजें लिखी है इनसे प्रश्न पूछा गया कि ‘पुरातत्व से आप क्या समझते हैं’ तो इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि ‘यह मेरे मास्टर ने नहीं पढ़ाया है मैं पुरातत्व से कुछ नहीं समझता’ इसके अलावा भी इन्होंने कुछ ऐसे ही जवाब दिए हैं एक सवाल था जिसमें पूछा गया था कि ‘अकबर ने जजिया कर क्यों हटाया’ तो इसके जवाब में शिव शंकर कुमार ने लिखा कि ‘अकबर की प्रेमिका का नाम रजिया था और अपनी प्रेमिका को बहुत चाहता था इसलिए रजिया के कहने पर जजिया कर अकबर ने हटा दिया’ और एक सवाल के जवाब में तो शिव कुमार शंकर ने हद ही कर दी, इस सवाल में मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानघर  के बारे में पूछा गया था तो इसमें शिव शंकर ने लिखा कि स्नानघर में राजा की पत्नी छपाक छपाकर नहाती थी, और अपने कपड़े धोती थी और इसकी वजह से स्कूल प्रशासन के घेरे में आ चुका है और इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, की उत्तर पुस्तिका सोशल मीडिया पर कैसे पहुंच गई

Tags सनी देओल प्रियंका चोपड़ा सनी देओल की सुपरहिट फिल्म सनी देओल के डायलॉग प्रियंका चोपड़ा का इतिहास पूजा देओल फोटो करण देओल की मूवी बिहार का न्यूज़
Share