Viral24-Logo
एक क्रिकेटर जिसको अपनी एडवोकेट से केश के दौरान हुआ प्यार, तीसरी बार पिता बनने की खुशी फैंस के साथ की साझा...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 520 | 0 | 2 years ago

एक क्रिकेटर जिसको अपनी एडवोकेट से केश के दौरान हुआ प्यार, तीसरी बार पिता बनने की खुशी फैंस के साथ की साझा...

जेल में एक कैदी को हुवा प्यार ... वकील से रचाई शादी, तीसरी बार बना पिता, फिल्मी दुनिया से कम नहीं है पाकिस्तान के पूर्व पेसर की लव स्टोरी

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। आमिर तीसरी बार पिता बन गए हैं यह गुड न्यूज़ खुद उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की।

क्रिकेटर ने अपने इंस्टा पर अपनी न्यू बोर्न बेबी की तस्वीर भी शेयर की। जिसके बाद फैंस उन्हें लगातार कमेंट कर शुभकामनाएं दे रहे हैं।

एक क्रिकेटर जिसको अपनी एडवोकेट से केश के दौरान हुआ प्यार, तीसरी बार पिता बनने की खुशी फैंस के साथ की साझा...-image-632fee9ea3384
image source - google search

तेज गेंदबाज आमिर मोहम्मद ने 2016 में नरगिस खातून से शादी की।दोनों ने लव मैरिज की थी। दोनों की दो बेटियां हैं बड़ी बेटी मिंसा आमिर और दूसरी जोया है।

दोनों ने अपनी तीसरी बेटी का नाम  आयरा आमिर रखा है। क्रिकेटर आमिर की वाइफ नरगिस सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है वह अपने फैंस के लिए अपनी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती है।

एक क्रिकेटर जिसको अपनी एडवोकेट से केश के दौरान हुआ प्यार, तीसरी बार पिता बनने की खुशी फैंस के साथ की साझा...-image-632fee9ea3384
image source - google search

बता दे मोहम्मद आमिर ने 28 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से संयास ले लिया। क्रिकेटर के कैरियर की बात करें तो उन्होंने 36 टेस्ट मैच में 119 विकेट, 61 वनडे मैचों में 81 विकेट और 50 t20 इंटरनेशनल मैचों में 59 विकेट लिए हैं।

जब 2010  में आमिर स्पॉट फिक्सिंग में अपराधी निकले जिसकी वजह से उन्हें 6 महीने की जेल हुई इसी बीच उन्हें एडवोकेट नरगिस खान से प्यार हुआ।

एक क्रिकेटर जिसको अपनी एडवोकेट से केश के दौरान हुआ प्यार, तीसरी बार पिता बनने की खुशी फैंस के साथ की साझा...-image-632fee9ea3384
image source - google search

दोनों ने 6 साल तक डेट करने के बाद शादी की। 2017 में दोनों की पहली बेटी हूं। नरगिस खातून पाकिस्तान की रहने वाली है। मोहम्मद आमिर अपने पूरे परिवार के साथ लंदन में रह रहे हैं एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने कहा हम अब लंदन में ही रहेंगे और बच्चे भी यही पढ़ाई करेंगे।

Tags जेल में प्यार जेल के एक कैदी एडवोकेट केश के दौरान हुआ प्यार LOVE STORY पाकिस्तान के पूर्व पेसर गेंदबाज मोहम्मद आमिर नरगिस खातून
Share