Viral24-Logo
खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की फिनाले की शूटिंग रविवार की रात को मुंबई में हुई , फिनाले से पहले ही विनर का नाम सामने आया....-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.4K | 0 | 2 years ago

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की फिनाले की शूटिंग रविवार की रात को मुंबई में हुई , फिनाले से पहले ही विनर का नाम सामने आया....

इस कंटेस्टेंट ने जीता शो? चमचमाती कार की चाबी के साथ फोटो शेयर की!

दोस्तों खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के फिनाले की शूटिंग  पुरी हो चुकी है। शूटिंग रविवार को मुंबई में हुई थी। सारे कंटेस्टेंट फिल्म सिटी पहुंच रहे हैं। फिनाले का एपिसोड अगले हफ्ते टीवी पर दिखाया जाएगा। फिनाले के दौरान कंटेस्टेंट का धमाकेदार डांस भी दिखाया जाएगा। आपको बता दें फिनाले में "सर्कस" फिल्म के आर्टिस्ट रणवीर सिंह और वरुण धवन भी दिखने वाले हैं।

सभी शो के विनर के बारे में जानने के लिए बेताब है वह जानना चाहते हैं आखिर कौन शो का विनर बनेगा। आपको बता दें कि फैजू का नाम विनर के तौर पर पहले आया था अब कहां जा रहा है शो के विनर डांसर तुषार कालिया होंगे। सोशल मीडिया पर तुषार का नाम विनर के तौर पर लिया जा रहा है और फैंस उन्हें कमेंट कर कांग्रेचुलेट भी कर रहे हैं।

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की फिनाले की शूटिंग रविवार की रात को मुंबई में हुई , फिनाले से पहले ही विनर का नाम सामने आया....-image-632d6e6147b88
image source - google search

लेकिन ट्रॉफी किस को मिलने वाली है इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट अभी होनी बाकी है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की शूटिंग के दौरान ‌तुषार मीडिया में कैद हो गए। विनर को दी जाने वाली कार की चाबी तुषार के पास देखी गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर तुषार का नाम विनर के तौर पर लिया जा रहा है।

आप तो जानते हैं टॉप टू में फैजल और तुषार आमने-सामने होंगे। टीवी पर दिखाए जा रहे, खतरों के खिलाड़ी शो में चार कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बने जिनका नाम है जन्नत जुबैर, रुबीना दिलैक, फैजल शेख और तुषार पहले ही टिकट टू फिनाले के जरिए फाइनलिस्ट बन गए थे।

रुबीना ने सोशल मीडिया पर शो के फिनाले की कुछ फोटो शेयर की जिसमें वह पूरी टीम के साथ पोज देते नजर आ रही हैं। अब देखना होगा फैजल शेख और तुषार कालिया में कौन खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 विनर होगा?

Tags खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 शूटिंग रविवार की रात मुंबई सर्कस फिल्म आर्टिस्ट रणवीर सिंह वरुण धवन जन्नत जुबैर रुबीना दिलैक फैजल शेख तुषार
Share