आज हम आपको बताने जा रहे हैं, छोटे पर्दे की उन खूबसूरत अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से छोटे पर्दे पर बहुत नाम कमाया,
यह अभिनेत्रियां ज्यादा समय तक टीवी शो में नहीं दिखी लेकिन यह सोशल मीडिया एक्टिव रहती है और अपने फेंस से जुड़ी रहती हैं।
दिव्यंका त्रिपाठी।
दिव्यंका त्रिपाठी छोटे पर्दे की बहुत ही मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत, "बनू मैं तेरी दुल्हन" टीवी शो से की, स्टार प्लस के धारावाहिक "यह है मोहब्बतें" में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से काफी लोकप्रियता हासिल की, यह शो काफी टॉप रहा उनके कैरियर का।
दिव्यंका त्रिपाठी छोटे पर्दे की टॉप एक्टर थी लेकिन पिछले कुछ समय से दिव्यंका त्रिपाठी छोटे पर्दे पर नजर नहीं आ रही हैं और वहीं दिव्यंका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं अपनी रियल लाइफ कि फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं।
प्राची देसाई
प्राची देसाई टीवी शो "कसम से बेहद" सफल शो में बानी की भूमिका निभा रही है। घर में काफी अच्छी पहचान बना रही है, छोटे पर्दे के साथ साथ बॉलीवुड कि कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। बड़े पर्दे के मशहूर अभिनेता के साथ काम कर चुकी हैं और इसके बाद से प्राची देसाई एक्टिंग से काफी दूर हो चुकी हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
हिना खान
लिस्ट में अगला नाम हिना खान का है जो टीवी शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में नजर आ चुकी है, सीरियल में एक्ट्रेस हिना खान (अक्षरा) का किरदार निभाती हैं, मगर कुछ समय से हिना खान टीवी शो और लाइमलाईट से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी काफी एक्टिव हैं और अपनें फेंस से जुड़ी रहती हैं।
स्टार प्लस के सबसे सफल शो के बारे में बात करें तो यह सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" स्टार प्लस का सबसे टोप शो रहा है और इस शो में हिना खान अक्षरा का किरदार निभा रही हैं और इस किरदार ने हिना खान को काफी प्रसिद्ध कर दिया हैं, यह शो आज भी काफी पसंद किया जाता हैं।
चारु असोपा
चारु असोपा बेहद ही खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, इन्होने "मेरे आंगन" सीरियल में बहुत ही अच्छा काम किया और इस शो से चारु असोपा ने काफी नाम कमाया हैं लेकिन पिछले कुछ समय से चारु असोपा पर्दे पर नजर नहीं आ रही हैं मगर यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनें फेंस से जुड़ी रहती हैं, चारु असोपा अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।