Viral24-Logo
छोटे पर्दे की इन खूबसूरत हसीनाओं ने टीवी शो में खूब नाम कमाया और अब इनकी पापुलैरिटी सोशल मीडिया तक ही रह गई हैं-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 19.1K | 194 | 1 year ago

छोटे पर्दे की इन खूबसूरत हसीनाओं ने टीवी शो में खूब नाम कमाया और अब इनकी पापुलैरिटी सोशल मीडिया तक ही रह गई हैं

आज हम आपको बताने जा रहे हैं, छोटे पर्दे की उन खूबसूरत अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से छोटे पर्दे पर बहुत नाम कमाया,

यह अभिनेत्रियां ज्यादा समय तक टीवी शो में नहीं दिखी लेकिन यह सोशल मीडिया एक्टिव रहती है और अपने फेंस से जुड़ी रहती हैं।

छोटे पर्दे की इन खूबसूरत हसीनाओं ने टीवी शो में खूब नाम कमाया और अब इनकी पापुलैरिटी सोशल मीडिया तक ही रह गई हैं-image-63ec861d7ff40
image source-google search

 

दिव्यंका त्रिपाठी।

दिव्यंका त्रिपाठी छोटे पर्दे की बहुत ही मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत, "बनू मैं तेरी दुल्हन" टीवी शो से की, स्टार प्लस के धारावाहिक "यह है मोहब्बतें" में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से काफी लोकप्रियता हासिल की, यह शो काफी टॉप रहा उनके कैरियर का।

दिव्यंका त्रिपाठी छोटे पर्दे की टॉप एक्टर थी लेकिन पिछले कुछ समय से दिव्यंका त्रिपाठी छोटे पर्दे पर नजर नहीं आ रही हैं और वहीं दिव्यंका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं अपनी रियल लाइफ कि फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

छोटे पर्दे की इन खूबसूरत हसीनाओं ने टीवी शो में खूब नाम कमाया और अब इनकी पापुलैरिटी सोशल मीडिया तक ही रह गई हैं-image-63ec861d7ff40
image source-google search

प्राची देसाई

प्राची देसाई टीवी शो "कसम से बेहद" सफल शो में बानी की भूमिका निभा रही है। घर में काफी अच्छी पहचान बना रही है, छोटे पर्दे के साथ साथ बॉलीवुड कि कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। बड़े पर्दे के मशहूर अभिनेता के साथ काम कर चुकी हैं और इसके बाद से प्राची देसाई एक्टिंग से काफी दूर हो चुकी हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

छोटे पर्दे की इन खूबसूरत हसीनाओं ने टीवी शो में खूब नाम कमाया और अब इनकी पापुलैरिटी सोशल मीडिया तक ही रह गई हैं-image-63ec861d7ff40
image source-google search


हिना खान

लिस्ट में अगला नाम हिना खान का है जो टीवी शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में नजर आ चुकी है, सीरियल में एक्ट्रेस हिना खान (अक्षरा) का किरदार निभाती हैं, मगर कुछ समय से हिना खान टीवी शो और लाइमलाईट से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी काफी एक्टिव हैं और अपनें फेंस से जुड़ी रहती हैं।

स्टार प्लस के सबसे सफल शो के बारे में बात करें तो यह सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" स्टार प्लस का सबसे टोप शो रहा है और इस शो में हिना खान अक्षरा का किरदार निभा रही हैं और इस किरदार ने हिना खान को काफी प्रसिद्ध कर दिया हैं, यह शो आज भी काफी पसंद किया जाता हैं।

छोटे पर्दे की इन खूबसूरत हसीनाओं ने टीवी शो में खूब नाम कमाया और अब इनकी पापुलैरिटी सोशल मीडिया तक ही रह गई हैं-image-63ec861d7ff40
image source-google search

चारु असोपा

चारु असोपा बेहद ही खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, इन्होने "मेरे आंगन" सीरियल में बहुत ही अच्छा काम किया और इस शो से चारु असोपा ने काफी नाम कमाया हैं लेकिन पिछले कुछ समय से चारु असोपा पर्दे पर नजर नहीं आ रही हैं मगर यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनें फेंस से जुड़ी रहती हैं, चारु असोपा अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।

Tags दिव्यंका त्रिपाठी prachi desai hinaa khan charu asopa actress tv show star plus
Share