बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर लगाए गए अंधविश्वास और जादू टोने को फैलाने के आरोप, जया किशोरी को लेकर कहीं यह बात...
दोस्तों हाल ही में एमपी के छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं उन पर अंधविश्वास और जादू टोने को फैलाने का आरोप लगा है लेकिन उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि मुझ पर भगवान का आशीर्वाद है। जब यह खबर आई तो लोग पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बारे में जानने के लिए इच्छुक हो गए लोग उनकी शादी के बारे में भी जानना चाहते हैं इन दिनों सोशल मीडिया पर जया किशोरी और पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है यह शादी को लेकर अफवाहों में गिरे हुए हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस बात का खंडन किया।
इंटरव्यू के दौरान वीरेंद्र शास्त्री ने कहा-कि मेरा नाम किसी के साथ नहीं जोड़ा जाए, उन्होंने जया को अपनी बहन कहा और बताया कि मैंने उनसे आज तक बात नहीं की है। शास्त्री जी से सवाल किया गया कि क्या कथा में दोनों एक साथ मिले हैं इसका जवाब देते हुए शास्त्री जी ने कहा- हम लोग पहले कभी भी नहीं मिले हैं।
लोग पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी के बारे में जानना चाहते हैं जब इनसे शादी से जुड़े सवाल किए गए तो इन्होंने कहा कि हम शादी जरूर करेंगे गृहस्थ जीवन बसाएंगे इसमें कोई बुराई नहीं। सब की बोलती बंद की जा सकती है मुझे पता है कि मिशनरी वाले हमारा पीछा जरूर करेंगे। आज हमें टारगेट किया गया है ताकि हम लोग फंस जाएं। वे फिर से नई चुनौती लाकर खड़ी कर देंगे आगे उन्होंने बताया कि साधु को नीचा दिखाने के दो तरीके हैं पहला पैसा दूसरा स्त्री। रुपए हम लेते नहीं और से जहां तक शादी की बात है मैं शादी करके यह बात यहीं खत्म कर दूंगा।
आखिर कौन है बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
यह मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री है यह जाने-माने कथावाचक है यह छतरपुर के गढ़ा गांव के रहने वाले हैं। यहां के बालाजी मंदिर को ही बागेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है मंदिर में दादा गुरु भगवान दास गर्ग की समाधि है। बचपन से ही धीरेंद्र शास्त्री दादा गुरु के साथ मंदिर में जाते थे एक इंटरव्यू के दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि हम कैंसर हॉस्पिटल बना रहे हैं जो कुछ ही सालों में बनकर तैयार हो जाएगा।