Viral24-Logo
अक्षय की बहन ने छोड़ा 50 साल के बुड्ढे के प्यार के लिए अपना घर परिवार, गुस्से में आकर अभिनेता अक्षय कुमार ने सालों तक अपनी बहन से मुंह फेरा और नहीं बंधवाई राखी,-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 1.4K | 9 | 1 year ago

अक्षय की बहन ने छोड़ा 50 साल के बुड्ढे के प्यार के लिए अपना घर परिवार, गुस्से में आकर अभिनेता अक्षय कुमार ने सालों तक अपनी बहन से मुंह फेरा और नहीं बंधवाई राखी,

फिल्म के इंडस्ट्री में अक्षय कुमार ने अपनी एक अलग ही नई पहचान बनाई है। बॉलीवुड अभिनेताओं में अगर हम अक्षय कुमार की बात करें तो,

वह अपनी सेहत को लेकर काफी एक्टिव और फिट रहते हैं, इनका परिवार आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरता रहता है, यही बॉलीवुड के सबसे पहले स्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार की शादी हुई, परंतु हम यह कह सकते हैं कि अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया को चकाचौंध से भरी हुई दुनिया बिल्कुल भी पसंद नहीं, आपने अक्षय कुमार के साथ उनकी बहन को बहुत ही कम देखा होगा, इसका यही कारण है कि इस थॉट बॉट की दुनिया और अपने आप को कैमरे और सोशल मीडिया से दूर ही रखती है, अगर हम अब बात करें अलका भाटिया की तो उनकी निजी जिंदगी काफी दिलचस्प है।

अक्षय की बहन ने छोड़ा 50 साल के बुड्ढे के प्यार के लिए अपना घर परिवार, गुस्से में आकर अभिनेता अक्षय कुमार ने सालों तक अपनी बहन से मुंह फेरा और नहीं बंधवाई राखी,-image-63d373021986d
image source-google search​​​​​​

आप अलका भाटिया को अक्षय कुमार के साथ खास इवेंट या बिग स्क्रीन पर ही देख सकते हो, अलका भाटिया फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने में कम ही कामयाब होती है, सबसे ज्यादा कवरेज इन्हें सोशल मीडिया से मिला था उनके विवाह के समय, आपको एक मजे की बात बताता हूं अक्षय की बहन अलका भाटिया ने जिस इंसान से शादी की है उनका नाम सुरेंद्र हीरानंदानी है वह एक बड़े बिजनेसमैन है और सबसे मजे की बात यह है कि हीरानंदानी अलका भाटिया से उम्र में 15 साल बड़े हैं जो, कि काफी चौंकाने वाली बात है इसी वजह से उनके भाई अक्षय कुमार उनके इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है और इसी कारण अभिनेता अक्षय कुमार ने  कई सालों तक अपनी बहन से राखी नही बंधवाई।

अक्षय की बहन ने छोड़ा 50 साल के बुड्ढे के प्यार के लिए अपना घर परिवार, गुस्से में आकर अभिनेता अक्षय कुमार ने सालों तक अपनी बहन से मुंह फेरा और नहीं बंधवाई राखी,-image-63d373021986d
image source-google search

सुरेंद्र और अलका की शादी साल 2012 में हुई थी, आपको एक बात बता दें कि सुरेंद्र एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में उस वक्त मैनेजिंग डायरेक्टर की पोस्ट पर थे, अगर हम न्यूज़ और मीडिया के सूत्रों की माने तो  अक्षय कुमार के साथ साथ उनका पूरा परिवार यहां तक की खिलाड़ी कुमार खुद इस शादी के खिलाफ थी, दोनों की उम्र में अंतर देख कर पूरा परिवार उनके खिलाफ और हामी भरने को बिल्कुल भी तैयार नहीं था।

अक्षय की बहन ने छोड़ा 50 साल के बुड्ढे के प्यार के लिए अपना घर परिवार, गुस्से में आकर अभिनेता अक्षय कुमार ने सालों तक अपनी बहन से मुंह फेरा और नहीं बंधवाई राखी,-image-63d373021986d
image source-google search

मीडिया के सूत्रों के हिसाब से पता चला है कि अलका और सुरेंद्र का लव अफेयर कई सालों से चल रहा था और सुरेंद्र को सबसे ज्यादा समय अलका के परिवार होम बनाने में लगा, फिर जैसे तैसे सुरेंद्र ने अलका के परिवार को बड़ी मेहनत से मनाया, परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी गुरुद्वारे में करवाई गई, एक बात और सामने आई है की सुरेंद्र की अलका से दूसरी शादी हुई थी, इस शादी में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भी अपने शादी की रस्में निभाते हुए दिखाई दे रहे थे।

अक्षय की बहन ने छोड़ा 50 साल के बुड्ढे के प्यार के लिए अपना घर परिवार, गुस्से में आकर अभिनेता अक्षय कुमार ने सालों तक अपनी बहन से मुंह फेरा और नहीं बंधवाई राखी,-image-63d373021986d
image source-google search

अगर अब हम अलका के काम के बारे में बात करते है, तो वह एक हाउसवाइफ है और उन्होंने एक फिल्म भी प्रोड्यूस की है जिसका नाम "फुगली" है। अलका की अक्षय कुमार के साथ काफी अच्छी खूबसूरत बॉन्डिंग है और इसी के साथ ही ट्विंकल भाभी से भी अच्छा रिश्ता बनाए हुए हैं।

Tags akshay kumar alka bhatia affair ट्विंकल खन्ना viralnews surendra nandakini
Share